-वेडनेसडे को शहर में मिले 95 नए कोरोना संक्रमित, 476 पेशेंट हो गए रिकवर

- इससे पूर्व 30 मार्च को एक दिन में मिले थे 100 से कम केस, एक्टिव केसे 2766

KANPUR: सिटी में कोरोना संक्रमण के मामलों में वेडनसडे को खासी कमी आ गई। 49 दिन बाद एक दिन में नए संक्रमितों की संख्या 100 के नीचे आ गई। सीएमओ की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को 9042 सैंपल्स की जांच की गई। इसमें 95 नए संक्रमित मिले, जबकि होम आइसोलेशन और कोविड अस्पतालों में कुल मिलाकर 476 पेशेंट स्वस्थ हुए। वहीं 9 कोरोना पेशेंट की इलाज के दौरान मौत हो गई।

2766 रह गए एक्टिव केस

बुधवार को मिले 95 नए संक्रमितों के साथ सिटी में कोरोना केसेज की संख्या बढ़कर 81598 हो गई है। हालांकि इनमें से 66508 पेशेंट्स ने घर पर रह कर कोरोना को मात दे चुके हैं। इसी तरह 10691 पेशेंट विभिन्न कोविड हॉस्पिटल्स में स्वस्थ हुए हैं। इस तरह अब तक 77199 लोग पेशेंट कोरोना को मात दे चुके हैं। लगातार नए संक्रमितों की संख्या कम होने और इससे कई गुना पेशेंट रिकवर होने के कारण एक्टिव केसेज की संख्या अब 2766 रह गई है।

9 पेशेंट ने तोड़ा दम

वेडनसडे को सबसे ज्यादा 23 पेशेंट्स नारायणा मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज हुए। जबकि एलएलआर से 17,केएमसी से 13, कुलवंती हॉस्पिटल से 7, मधुराज हॉसिपटल से 6 और लीलामणि हॉस्पिटल से 4 पेशेंट्स डिस्चार्ज किए गए। सिटी में अब तक कोरोना संक्रमण से 77199 पेशेंट्स ठीक हो चुके हैं। वहीं अब एक्टिव केसेस की संख्या घट कर 2766 हो गई है। हालाकि वेडनसडे को 9 संक्रमितों की मौत भी हुई। रामा मेडिकल कॉलेज में 3, एलएलआर अस्पताल में 2 संक्रमितों ने दमतोड़ दिया। एसपीएम, प्रिया, मरियमपुर और फार्चून हॉस्पिटल में एक-एक संक्रमित की माैत हुई।

पॉजिटिविटी रेट एक परसेंट

सिटी में वेडनसडे को कुल 9042 सैंपलों की जांच की गई। इसमें से 8022 सैंपल सीएमओ के थे। जबकि 6 प्राइवेट लैब व अस्पतालों में महज 792 सैंपलों की जांच की गई। कुल सैंपलों में 3809 की एंटीजेन किट से जांच की गई। जबकि 5206 सैंपलों की आरटीपीसीआर जांच की गई.इनकी जांच में रेट ऑफ पॉजिटिविटी

1.05 परसेंट रही।

यूं कम हो रहे पॉजिटिव केस

डेट -- नए संक्रमित मिले

19 मई-- 95

18 मई-- 166

14 मई-- 354

4 मई-- 1205

28 अप्रैल-- 2340

23 अप्रैल-- 2250

15 अप्रैल-- 1290

31 मार्च- 98

इन मोहल्लों में मिले पॉजिटिव

पटेल नगर, अनवरगंज, टीपी नगर, दबौली, शास्त्री नगर, जरौली, जाजमऊ, लाजपत नगर, कृष्णापुरम, नवाबगंज, बिरहना रोड, किदवई नगर, हरदेव नगर, बर्रा, स्वरूप नगर, कल्याणपुर, संत नगर, लाल बंगला, केशवपुरम, बगाही, सिविल लाइंस, पनकी, खलासी, अजीतगंज, टुकनियापुरवा, गोविन्द नगर, मंधना, रतनलाल नगर, माल रोड, परमट, अर्मापुर, काकादेव, गोपाल नगर, नौबस्ता, हंसपुरम और अन्य एरियाज से।