- चार ने एसपी साउथ के सामने दर्ज कराए अपने बयान

KANPUR :: बिकरू कांड को लेकर गठित एसआईटी की जांच में दोषी ठहराए 37 पुलिस कर्मियों में सात वृहद दंड वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के लिए जांच एसपी साउथ दीपक भूकर कर रहे है। एसपी साउथ ने सात पुलिसकर्मियों में से पांच को चार्जशीट दी हैं। पांच में चार पुलिस कर्मियों ने आकर अपना पक्ष रखा है। इस दौरान आरोपी पुलिस कर्मियों का गवाहों से भी आमना सामना कराया गया। एसपी ने बताया कि दोषी पुलिस कर्मियों को चार्जशीट देने की कड़ी में सिपाही राजीव कुमार को भी चार्जशीट दी गई थी, लेकिन अब तक वे बयान देने के लिए उपस्थित नहीं हुए। राजीव को रिमाइंडर भेजा गया है। वहीं मामले में जेल गए निलंबित थाना प्रभारी विनय तिवारी और दारोगा कृष्ण कुमार के खिलाफ कार्रवाई के लिए आरोप पत्र दिए जाने हैं। दोनों जेल में है। इस लिए आरोप पत्र देने से पहले कोर्ट से परमिशन ली जानी है। इसके लिए कोर्ट में आवेदन किया गया है।