कानपुर(ब्यूरो)। ऐसा लग रहा है नगर निगम का कॉन्ट्रेक्टर्स पर कोई अंकुश नहीं है। यही कारण है कि कॉन्ट्रेक्ट लेने के बाद कई ठेकेदारों ने काम शुरू ही नहीं किए। अब ऐसे हालात में काम समय पर खत्म करने की सीमा रेखा तो अपने आप खत्म हो गई। ऐसे कॉट्रेक्टर्स को अब ब्लैक लिस्टेड करने की तैयारी का दावा किया जा रहा है। चीफ इंजीनियर मनीष अवस्थी ने लापरवाह कांट्रैक्टर्स को नोटिस जारी किया है। साथ ही इन कॉन्ट्रैक्टर्स ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी होने लगी है। अगर यह कार्रवाई सही में हो गई तो निश्चित रूप से कॉन्ट्रेक्टर्स का लापरवाह रवैया खत्म हो सकता है।

नगर निगम की छवि धूमिल
चीफ इंजीनियर ने बताया कि ठेकेदार नगर निगम से टेंडर ले लेते हैं, लेकिन विकास कार्य नहीं करते हैं और नगर निगम की छवि धूमिल करते हैं। मामले का खुलासा तब हुआ, जब जोन-1, 2 और 3 के विकास कार्य को लेकर समीक्षा की गई। जिसमें 53 कांट्रैक्टर की लापरवाही सामने आई। अब इन सभी को नोटिस जारी कर अलर्ट जारी किया गया है। लापरवाही करने पर किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। वहीं, चुनाव नजदीक आते ही पार्षद भी लगातार कार्य शुरू न होने के चलते विरोध दर्ज करा रहे हैं।

सीएम हेल्पलाइन पर भी कंप्लेन
कई विकास कार्य न होने पर लोगों में भी नाराजगी है। ऐसे में कई बार सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की गई है। इससे नगर निगम को सीएम हेल्पलाइन में जवाब देना पड़ रहा है। कार्य का टेंडर होने के बाद भी कांट्रैक्टर्स की लापरवाही का खामियाजा नगर निगम और क्षेत्रीय जनता को भुगतना पड़ रहा है। इस पर नगर निगम ने अब कॉन्ट्रेक्टर के खिलाफ एक्शन शुरू किया है।

यहां काम शुरू होने का इंतजार
जोन-2 पीएसी चौराहा से रेलवे क्रासिंग तक नाला निर्माण
जोन-2 सिद्धनाथ घाट के आसपास सडक़ बनाने का काम
जोन-2 में गंगापुर गांव से रामेश्वर मंदिर तक नाले का निर्माण
जोन-2 कान्हा गौशाला में इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाने का काम
जोन-3 में के-ब्लॉक में सडक़ बनाने में काम
जोन-3 राजेंद्र नगर में इंटरलॉकिंग और सडक़ निर्माण कार्य