कानपुर (ब्यूरो)। कानपुर-शुक्लागंज-उन्नाव के बीच 1281 करोड़ रुपए से रिंग रोड का दूसरा पैकेज बनेगा। इसमें गंगा नदी पर ब्रिज भी शामिल हैं। ये टेंडर इसी महीने खुल जाएंगे। सिक्स लेन रिंग रोड के तीन पैकेज के पहले ही टेंडर हो चुके हैं। इसमें से दो पैकेज पर जमीन समतलीकरण का काम भी शुरू हो चुका है। हालांकि दो बार रिंग रोड के कार्य का भूमिपूजन टल चुका है। इससे एनएचएआई ऑफिसर्स में निराशा है।

सिविल वर्क शुरू
दरअसल कानपुर नगर, कानपुर देहात और उन्नाव जिले से होती हुई 93.2 किलोमीटर लंबी रिंग रोड बनाई जाने है। रिंग रोड बनाने पर करीब दस करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसमें जमीन की कीमत भी शामिल है। यह रिंग रोड चार पैकेज में बनाई जानी हैं। इसमें से बदरका उन्नाव से कानपुर के जरकला नरवल तक, इसके आगे चचेंडी सचेंडी और मंधना होते हुए महाराजपुर बिल्हौर तक तीन पैकेज के टेंडर फाइनल हो चुके हैं। पहले पैकेज में चचेंडी से मंधना और चौथे पैकेज में चचेंडी से जरकला नरवल के हिस्से में जमीन लेवलिंग का काम भी शुरू हो चुका है। साथ ही कलवर्ट भी बनाई जा रहीं हैं।

दो हिस्सों में
महाराजपुर बिल्हौर से पोनी सथारा उन्नाव के बीच रिंग रोड दो हिस्सों में बनाई जाएगी। पैकेज 2 ए में बिल्हौर से शुक्लागंज तक का हिस्सा शामिल है। इसमें गंगा ब्रिज भी है। पैकेज 2ए में रिंग रोड की टोटल लंबाई 8.765 किलोमीटर है। एनएचएआई ने इस हिस्से को 737 करोड़ रुपए से बनाने के लिए टेंडर कॉल किए हैं। वहीं 19.87 किलोमीटर लंबी पैकेज 2बी की रिंग रोड 544 करोड रुपए से बनाई जाएगी। एनएचएआई ऑफिसर्स के मुताबिक पैकेज 2 की रिंग रोड यूपीसीडा की ट्रांसगंगा सिटी शुक्लागंज के करीब आधा किलोमीटर पीछे से गुजरेगी। रिंग रोड कानपुर-उन्नाव रोड के अलावा कानपुर-लखनऊ हाईवे से भी लिंक होगी। इससे इन रोड्स के जरिए भी गाडिय़ां रिंग रोड पर आ-जा सकेंगी।

दो बार टला शिलान्यास
रिंग रोड का भूमिपूजन एक महीने के अंदर दूसरी बार टल गया है। 15 फरवरी को केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को भूमिपूजन करना था। इससे पहले जनवरी में भी भूमिपूजन की तैयारी की गई थी। गडकरी का प्रोग्राम भी फाइनल हो गया था लेकिन बाद में कैंसिल हो गया। इसके पीछे एक वजह अब तक रिंग रोड के सभी पैकेज का टेंडर प्रॉसेज कम्प्लीट न होना भी माना जा रहा है।

रिंग रोड के दूसरे पैकेज के दोनों हिस्सों के टेंडर इसी महीने खुल जाएंंगें। अन्य तीनों पैकेज के टेंडर हो चुके हैं। पैकेज वन और फोर में काम भी शुरू हो चुका है। -- अजय सिंह, जीएम एनएचएआई कन्नौज
-----
रिंग रोड पैकेज टू
महाराजपुर बिल्हौर से पोनी सथारा, उन्नाव
लंबाई-- 27.825
चौड़ाई-- सिक्स लेन
एस्टीमेटेड कास्ट--1281 करोड़ रु।

इन गांवों से गुजरेगी
बिल्हौर तहसील
चौधरीपुर
कानपुर सदर तहसील
बरहट बौंगर, पैगूपुर बांगर, पैगूपुर कछार, हींगूपुर कछार, रमेल कछार
उन्नाव तहसील
रौतापुर, बसधना, हाजीपुर, अगेहरा, कनिकामऊ, गंगौली, अरझोरामऊ, शंकरपुर सराय, पिथरी, मुस्तफापुर, कन्जौरा, बनी, पिंडोखा, देवारा कलां, देवारा खुर्द, सरैयां, सहिजनी, फत्तेपुर, हैबतपुर, कटहा दल नारायणपुर, घोंघी रौतापुर, महदेवना व पोनी
--------
पैकेज वन- चचेंडी से महाराजपुर बिल्हौर
लंबाई -- 23.325 किमी।
एस्टीमेटेड कास्ट-- 998.67 करोड़ रु।
----
पैकेज 4- जरकला नरवल से चचेंडी
लंबाई 24.599 किमी।
कास्ट--866.51 करोड़
----
पैकेज 3--बदरका हरवंश उन्नाव से जरकला कानपुर
लंबाई- 17.450 किलोमीटर
एस्टीमेटेड कास्ट--844.23 करोड़ रु।
------
कानपुर आउटर रिंग रोड
टोटल लंबाई -- 93.2 किलोमीटर
चौड़ाई-- सिक्सलेन
प्रोजेक्ट कास्ट-- 10 हजार करोड़(जमीन सहित)
तीन डिस्ट्रिक्ट-- कानपुर नगर, देहात व उन्नाव
---------------