कानपुर (ब्यूरो) कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने स्टूडेंट्स का शिक्षा एक ऐसा हथियार है जिससे हर जगह विजय प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि अपनी शिक्षा से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि सशक्त देश के लिए महिलाओं का सशक्त होना आवश्यक है। भारत सरकार ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की आय बढ़ाने के लिए उनके 16 लाख खातों में मदद की जा रही है। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए रीढ़ की हड्डी है। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि लागत को कम किया जाए। गौ आधारित प्राकृतिक खेती को अपनाया जाए। बच्चों को पोषणयुक्त आहार देने से कुपोषण की समस्या से निपटा जा सकता है। मुझे खुशी है कि हरित क्रांति में इस यूनिवर्सिटी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

सौरभ को चार पदक
पीजी में सर्वोच्च अंक पाने वाले 18 विद्यार्थियों को पुस्तक पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर एक से अधिक पदक कई छात्र छात्राओं को मिले। जिसमें सौरभ कुमार बीएससी ऑनर्स( कृषि )को चार पदक, सत्य श्री तेतली एमएससी कृषि को तीन पदक दिए गए। कुलाधिपति ने यूनिवर्सिटी द्वारा गोद लिए गए प्राथमिक विद्यालय रावतपुर नवीन के 25 बच्चों को को पुस्तकें, दलिया, पेन, फल एवं बैग आदि भेंट किए गए। साथ ही प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को भी फल आदि देकर सम्मानित किया गया।

निधिपति सिंहानिया को मानद उपाधि
जेके ऑर्गेनाइजेशन नई दिल्ली के उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निधिपति सिंघानिया जी को कुलाधिपति महोदया ने मानद उपाधि से विभूषित किया गया। उन्होंने गुणवत्ता युक्त कृषि उत्पाद के लिए कृषि विविधीकरण पर बल दिया। कहा कि मृदा में जीवांश कार्बन बढ़ाकर तथा कृषि लागत को कम करने के लिए कृषि विविधीकरण एक विकल्प है जिससे किसानों की आय दोगुनी हो। इससे पहले कुलपति ने यूनिवर्सिटी की आख्या प्रस्तुत की। उन्होंने यूनिवर्सिटी में रिसर्च वर्क और इनोवेशन के बारे में जानकारी दी।

इन स्टूडेंट््स को मिले गोल्ड मेडल
बृजेश कुमार नाग (बीएसएसी कृषि आनर्स), आकांक्षा वर्मा (बीएससी आनर्स कम्यूनिटी साइंस), आकाश कुमार गौड़ (बीएससी आनर्स वानिकी), राजीव कुमार (बीएससी आनर्स उद्यान), जितेंद्र कुमार, (बीटेक कृषि अभियंत्रिकी), उमंग तिवारी (बीटेक मेकेनिकल इंजीनियरिंग), सलिल शुक्ला (बीटेक कम्यूटर साइंस), विश्वेष कुमार सिंह (बीटेक डेयरी टेक्नोलॉजी), साक्षी मौर्या (बीएफएससी फिशरिस साइंस), सत्य श्री तेतली (एमएससी कृषि), जिनागा यशस्वी (एमएससी उद्यान), स्मृति यादव (एमबीए एग्री। बिजनेस), वर्तिका श्रीवास्तव (एमएससी गृह विज्ञान)।
इन्हें मिले सिल्वर मेडल
सौरभ कुमार (बीएससी आनर्स कृषि), सृष्टि सिंह (बीएससी ऑनर्स कम्यूनिटी साइंस), कुलदीप (बीएससी ऑनर्स वानिकी), विकास वर्मा (बीएससी ऑनर्स उद्यान)।