कानपुर (ब्यूरो) कानपुर के श्याम नगर के नेहुरा गांव निवासी सात किशोर शुक्रवार को शाम लगभग 4.30 बजे शुक्लागंज के रास्ते पुराने गंगापुल के नीचे से गंगा नहाने आए थे। नहाने के दौरान सातों गहरे पानी में चले गए। जहां वह डूब गए। मौके पर मौजूद गोताखोरों ने तीन को सकुशल बाहर निकाल लिया जबकि, चार किशोरों के शव कुछ देर के बाद बाहर निकाले गए। मरने वाले किशोरों में अर्सलान अंसारी(17), आकिद(16) व अयास(17), रेहान(16) हैं। वहीं, गंगा नदी से जीवित निकाले गए किशोरों में से मोहम्मद जैद, हमजा व शाहिद हैं।

घटनास्थल कानपुर कैंट का
सिटी मजिस्ट्रेट विजेता, एएसपी शशि शेखर ङ्क्षसह, सीओ सिटी आशुतोष, नायब तहसीलदार मंजुला मिश्रा, गंगाघाट कोतवाल राकेश कुमार गुप्ता मय पुलिस फोर्स के मौजूद रहे। गंगाघाट कोतवाली पुलिस की सूचना पर कैंट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। मृत किशोरों के परिजनोंं ने पुलिस से पोस्टमार्टम न कराए जाने की गुहार लगाई है। कानपुर कैंट पुलिस चारों शव ले गई है। गंगाघाट कोतवाल राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि घटनास्थल कानपुर का है। आगे की कार्रवाई कैंट पुलिस करेगी।

हादसे के बाद मचा कोहराम
एक साथ चार किशोरों की मौत पर गंगातट पर कोहराम मच गया। वहां लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस को भीड़ हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। चीख पुकार से चारों तरफ कोहराम मचा हुआ था। गंगातट पर मृतकों के स्वजन को बेहाल देख अधिकारिायों ने उन्हें ढांढस बंधाया। गंगाघाट कोतवाली व कानपुर कैंट पुलिस ने दिवंगत किशोरों के स्वजन को शांत कराने का प्रयास करती रही।