-9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए सेशन 2021 से यूपी बोर्ड लागू करने जा रहा है नियम, सिलेबस वेबसाइट पर किया अपलोड

KANPUR: यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए राहत भरी खबर है। नए सेशन से 9वीं से 12वीं क्लास तक के स्टूडेंट्स को 70 परसेंट सिलेबस की ही स्टडी करनी होगी। बोर्ड ने जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। कोरोना महामारी के चलते पढ़ाई के नुकसान को देखते हुए सीबीएसई, आईसीएसई और उसके बाद यूपी बोर्ड ने सिलेबस में 30 परसेंट की कटौती कर दी थी। टीचर्स ने भी बोर्ड के इस फैसले को सराहा है।

सिलेबस घटने से सहूलियत

सुभाष स्मारक इंटर कॉलेज साकेत नगर के प्रिंसिपल और मैथ्स के सीनियर टीचर सुबोध कुमार शर्मा ने कहा कि सिलेबस घटने से छात्र-छात्राओं को बहुत राहत मिली। इसी तरह इंग्लिश, ¨हदी, सोशल साइंस समेत कई अन्य सब्जेक्ट में सिलेबस कम कर ि1दया गया।

दो फेज में दी गइर् जानकारी

बोर्ड की वेबसाइट पर सिलेबस को लेकर जो जानकारी मुहैया कराई गई है, वह दो फेज में है। पहले फेज में जुलाई से सितंबर और दूसरे फेज में अक्टूबर से मार्च तक सिलेबस का ब्योरा अपलोड किया गया है।

स्टूडेंट यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड सिलेबस से हर जानकारी ले सकते हैं। नौवीं से 12वीं क्लास तक के छात्रों के लिए सब्जेक्ट वाइज सिलेबस को अपलोड किया गया है।

- सतीश तिवारी, डीआईओएस