-फाइनेंसियल ईयर 2019-20 के 94 से ज्यादा डेवलपमेंट व‌र्क्स टेंडर होने के बाद भी लटके, ठेकेदार नहीं कर रहे काम

-पब्लिक झेल रही है परेशानी, नगर निगम कर रहा है नोटिस देने की तैयारी, काम नहीं किया तो होंगे ब्लैक लिस्टेड

KANPUR: ठेकेदारों का मनमाना रवैया शहर के विकास में बड़ी बाधा बना हुआ है। फाइनेंसियल ईयर 2019-20 को बीते चार महीने हो चुके हैं लेकिन ठेकेदारों की लापरवाही से सिटी में करोड़ों के डेवलपमेंट व‌र्क्स रुके पड़े हैं। जबकि इनके टेंडर्स हो चुके हैं और काम भी दिया जा चुका है। विकास कार्य न होने का खामियाजा पब्लिक को उठाना पड़ रहा है। अगर ये काम समय से पूरे हो जाते तो कानपुराइट्स को काफी राहत मिल सकती थी।

लॉकडाउन का बहाना

नगर निगम के रिकॉर्ड के मुताबिक, फाइनेंसियल ईयर 2019-20 के 94 से ज्यादा विकास कार्य अभी तक पूरे नहीं हो सके हैं। नगर निगम सोर्सेज की मानें तो इसमें ठेकेदारों की बड़ी लापरवाही है। टेंडर लेने के बावजूद काम नहीं करते हैं, जिसकी वजह से विकास कार्य प्रभावित होते हैं। वहीं कई ठेकेदार लॉकडाउन और कोरोना की वजह से भी काम करने से हिचकिचा रहे हैं।

किया जाएगा ब्लैकलिस्ट

चीफ इंजीनियर कैलाश सिंह ने पिछले दिनों सभी जोनल इंजीनियर्स के साथ मीटिंग कर पेंडिंग पड़े डेवलपमेंट व‌र्क्स की समीक्षा की। इसमें 94 से ज्यादा व‌र्क्स की पेंडेंसी मिली। उन्होंने निर्देश दिए कि लापरवाह ठेकेदारों को नोटिस दिया जाए। इसके बाद भी काम न करें तो टेंडर निरस्त कर उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जाए। बता दें कि विकास कार्यो में सड़क, नाली, नाला, फुटपाथ इंटरलॉकिंग कार्य से लेकर अन्य कार्य शामिल हैं।

----------

टेंडर होंगे निरस्त

वहीं फाइनेंशियल ईयर 2016-17, 2017-18 और 2018-19 में पास हुए 1 दर्जन से अधिक विकास कार्य भी अब तक पूरे नहीं किए जा सके हैं। सभी कार्यो के टेंडर को निरस्त कर फिर से कराने को कहा गया है।

-----------

डेवलपमेंट व‌र्क्स का रिपोर्ट कार्ड

ईयर 2019-20 पहली किश्त

विकास कार्य-बजट-काम पूरे-प्रगति- शुरू नहीं

167--25 करोड़-119-31-- 17

दूसरी किश्त

53-- 19 करोड़-26-14--13

153-- 33 करोड़-34-76--42

34--10 करोड़--00--12--22

-----------

टेंडर लेने के बाद ठेकेदारों को विकास कार्य करने ही होंगे। इसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ठेकेदारों को नोटिस दिया जा रहा है। इसके बाद भी काम नहीं करेंगे तो ब्लैकलिस्ट होंगे।

-कैलाश सिंह, चीफ इंजीनियर, नगर निगम।