कानपुर (ब्यूरो) संडे को सुबह से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था। थी, बावजूद इसके दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की साइकिल रैली बाइकथॉन में शामिल होने वाले साइकिल सवारों के जुनून को बरसात रोक नहीं सकी। साइकिल सवार बारिश के बीच ही ग्र्रीन पार्क पहुंच गए। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद टीशर्ट, कैप पहनकर बाइकथॉन में शामिल होने के लिए तैयार हो गए.साइकिलिंग के दीवानों में न कोई उम्र का सीमा थी और न जोश में कमी। चीफ गेस्ट पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड, डीएम विशाख जी, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनन्द प्रकाश तिवारी, ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के चेयरमैन संजय कपूर ने फ्लैग ऑफ कर साइकिल रैली को रवाना किया।

कानपुराइट्स में है हौसला और जोश
फ्लैग ऑफ के दौरान चीफ गेस्ट पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने कहा कि इतनी बारिश के बावजूद दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के बाइकॉथन में लोगों का जोश और जुनून देखने काबिल है। हेल्थ को लेकर आईनेक्स्ट का ये प्रोग्राम बेहद सफल रहा। उन्होंने दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम के साथ कार्यक्रम को आयोजकों को भी धन्यवाद दिया।

बारिश में कानपुराइट्स ने गढ़ी कार्यक्रम की सफलता
जेसीपी आनंद प्रकाश ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो जुनून बच्चों से लेकर यूथ में देखने को मिल रहा है। उससे बाइकॉथन-14 सीजन की सफलता सामने है। इसी तरह का जोश और हौसला कायम रखना होगा। फ्लैग ऑफ के पहले उन्होंने इस कार्यक्रम में भाग लेने वालों को धन्यवाद देने के साथ ही उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही साइकिलिंग के फायदे भी बताए।

'दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने किया सारा इंतजामÓ
बाइकथॉन में गेस्ट के रूप में पहुंचे जेल अधीक्षक बीडी पांडेय ने दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्थान ने सारे इंतजाम कर रखे हैैं। पहले मट्ठा पीकर सेहत बनाइए। उसके बाद साइकिल चलाइए। असंतुलित होकर अगर गिर भी गए ऑइंटमेंट भी मौजूद है। उन्होंने बारिश के दौरान भी कार्यक्रम मेें शामिल लोगों की संख्या देख उनके हौसले को सराहा। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए, जिससे लोगों की फिटनेस बनी रहती है।

'साइकिलिंग अच्छी एक्सरसाइजÓ
डीएम विशाख जी विशाख जी ने कहा कि दैनिक जागरण आई नेक्स्ट का यह इनीशिएटिव फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए काफी अच्छा प्रयास है। फिट रहने के लिए साइकिलिंग अच्छी एक्सरसाइज है। एक साथ इतने बच्चों को साइकिलिंग करते हुए देखकर बेहद खुशी हो रही है। सभी को यही कहना चाहूंगा कि इसी तरह आप लोग हमेशा साइकिलिंग करते रहें, ताकि आप हमेशा फिट रहें और आपके शहर का एन्वायरमेंट भी बेहतर रहे। साथ ही अपनों के साथ दूसरों को भी साइकिलिंग करने के लिए प्रेरित करें।

'स्वस्थ रहो, कानपुर मस्त रहोÓ
बाइकथॉन में मौजूद ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के चेयरमैन संजय कपूर ने कहा कि बच्चों में साइकिलिंग को लेकर जोश देखकर बहुत खुशी हो रही है कि बारिश में भी साइकिलिंग करने के लिए आगे आए हैं। इनको देखकर तो यही कहने का मन करता है कि स्वस्थ्य रहो मस्त रहो कानपुर। आप लोग ऐसे ही हमेशा साइकिल चलाकर खुद को फिट रखें। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट का प्रयास सराहनीय है कि बारिश में भी इतनी संख्या में बच्चे पहुंच गए हैं।