कानपुर(ब्यूरो)। यहां दो दिन में जो भी हुआ उसको सभी यूनिवर्सिटीज को भेजा जाए। सभी वीसी अपने स्टाफ के साथ बैठकर पूरे प्रोग्राम को देखें उसके बाद इसी आधार पर न्यू कोर्स और सिलेबस बनाकर वल्र्ड बेस्ट यूनिवर्सिटी बनने के लिए काम करें। यह बातें यूपी गवर्ननर आनंदीबेन पटेल ने सीएसजेएमयू में शिक्षा मंथन 2023 के अंतिम दिन संडे को प्रोग्राम के समापन के मौके पर कहीं। कहा कि सभी वीसी अपनी अपनी यूनिवर्सिटी का शिक्षा मंथन करें। सुबह 09.30 बजे से शुरु हुए प्रोग्राम में न्यू एजूकेशन पॉलिसी (एनईपी) की प्राब्ल्म्स और साल्यूशन, नैक ग्रेडिंग और एनआईआरएफ में बेस्ट पर परफार्मेंस के टिप्स समेत कई सेशन हुए।

कई विद्धानों के सेशन
प्रोग्राम में एआईसीटीई के चेयरमैन डॉ। टीजी सीताराम, एम्स जोधपुर के पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ.कुलदीप सिंह और डीयू के वीसी प्रो। योगेश कुमार सिंह समेत कई विद्धानों के सेशन हुए। प्रोग्राम के अंत में प्रोग्राम के बेहतर आयोजन पर गवर्नर ने सीएसजेएमयू के वीसी प्रो। विनय कुमार पाठक की तारीफ की। प्रोग्राम में यूपी की 34 स्टेट यूनिवर्सिटी के वीसी, रजिस्ट्रार, एग्जाम कंट्रोलर, फाइनेंस कंट्रोलर समेत 500 से ज्यादा लोग मौजूद रहे।

बुक बनाकर वीसी को दें
गवर्नर ने कहा कि सभी यूनिवर्सिटी अपनी बेस्ट प्रैक्टिसेज की बुक बनाकर अलग अलग यूनिवर्सिटीज को बांटे। एक दूसरे से सीखें कि वह क्या बेहतर कर रहे हैं, उनको अपने यहां भी लागू करें। उन्होंने कहा कि नैक में ए प्लस प्लस ग्रेड पाने वाली दो यूनिवर्सिटी के वीसी को अपनी उपलब्धियों की रिपोर्ट बनाकर देने को कहा था, अभी तक नहीं मिली है। अगर याद तो दे दीजिएगा।

मिनिस्टर लें प्रेजेंटेशन
आनंदी बेन पटेल ने कहा कि सभी मंत्री अपने अपने विभागों का प्रेजेंटेशन लें। प्रॉब्लम जानें और उनका साल्यूशन दें। यदि कोई मना करे तो एक्शन ले। सहीं समय पर निर्णय लें। एक हफ्ते बाद टेक्निकल कॉलेजेज की प्राब्लम्स जानूंगी। कोई भी काम एक दूसरे पर थोपना ठीक नहीं है। गवर्नर ने वीसी को संबोधित करते हुए कहा कि अपने नजदीकी को लाभ देने के चक्कर में पद खाली रह जाते हैं। इससे स्टूडेंट्स का नुकसान होता है। डेटा कलेक्ट करें और उसका एनालिसेस करें जो कि हम नहीं करते हैं।

यह मुख्य लोग रहे मौजूद
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, टेक्निकल एजूकेशन मिनिस्टर आशीष पटेल, स्टेट मिनिस्टर हायर एजूकेशन रजनी तिवारी, गवर्नर के एसीएस डॉ। सुधीर एम बोबडे, कृषि सचिव डॉ। राजशेखर, एचबीटीयू वीसी प्रो। समशेर, सीएसए वीसी प्रो। एके सिंह, सीएसजेएमयू के रजिस्ट्रार डॉ। अनिल यादव, प्रो। नीरज सिंह, डॉ। विशाल शर्मा, डॉ। प्रवीण कटियार, डॉ। प्रवीण भाई पटेल, डॉ विवेक सिंह सचान, डॉ। मानस उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

National News inextlive from India News Desk