प्रकाश झा की फिल्म आरक्षण अब अगले दो महीने तक यूपी में नहीं रिलीज हो सकेगी। स्‍टेट गवर्नमेंट ने लॉ एंड ऑर्डर का हवाला देते हुए फिल्म की ि‍रलीज पर रोक लगा दी है। इतना ही नहीं पंजाब में भी फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई है.

aarakshan posterस्टेट गवर्नमेंट की ओर से जारी प्रेस रिलीज मे  कहा गया है कि यह डिसीजन हाई लेवल कमेटी की रिर्पोट के आधार पर लिया गया है। गवर्नमेंट का मानना है कि यह फिल्म विवादों में ि‍घर गई है। ऐसी सिचुएशन में कमेटी को लगता है कि इस समय फिल्म को रिलीज होने देना स्टेट के लॉ एण्ड ऑर्डर के लिए ठीक नहीं है।

इस फिल्म के डायलाग्स पर भी आब्जेक्शंन  किए गए हैं क्योंकि कमेटी को लगता है कि इससे सोसाइटी में तनाव पैदा हो सकता है। सरकार का मानना है कि आरक्षण को लेकर स्‍टेट में पहले काफी तनाव रहा है जिसमें जानमाल का भी नुकसान हुआ था।

वहीं दूसरी ओर मायावती सरकार को इस बात की भी ि‍चंता सता रही है कि कहीं कोई और राजनीतिक दल इससे लेकर जुडे विवाद का लाभ न ले ले.
                                                                                                After UP ban in aarakshan-moviePunjab 

यूपी के बाद अब पंजाब ने भी फिल्म को लॉ एण्ड ऑर्डर के लिए खतरा बताते हुए बैन कर दिया है। पंजाब सरकार ने भी फिल्म  को पहले एक रिव्यू कमेटी को दिखाया था। जिसकी रिपोर्ट के आधार पर यह डिसीजन लिया गया है। इससे पहले नेशनल एससी एसटी कमीशन के प्रेसीडेंट पीएल पुनिया ने भी फिल्म से कई डायलॉग हटाने के लिए कहा है. 

National News inextlive from India News Desk