कानपुर (ब्यूरो) भोगनीपुर तहसील के अंतर्गत मलासा ब्लाक के बरौर ग्राम पंचायत की प्रधान 24 साल की कोमल देवी हैं। कोमल के पति सुरजीत सिंह कश्यप ने बरौर थाने में कोमल के अपहरण की रिपोर्ट लिखा है। उन्होंने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि पत्नी प्रधान कोमल का प्रतिनिधि बनकर पंचायती राज विभाग की मीटिंग में हिस्सा लेने वह 15 जून को लखनऊ गया हुआ था। कोमल घर में अकेली थी।

घर लौटे तो पत्नी गायब
सुरजीत के मुताबिक, सास सुमन देवी का फोन आया। उन्होंने हालचाल जानने के साथ पूछा कि आप कहां हैं? इस पर मैंने बता दिया लखनऊ में पंचायती राज विभाग के कार्यक्रम में हिस्सा लेने आया हूं। इसके बाद फोन कट गया। कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद लखनऊ से अपने घर बरौर देर रात लगभग 2:00 बजे पहुंचा, तो घर से पत्नी गायब थी। वहीं घर पर लगा सीसीटीवी कैमरा भी बंद था और उसका पिछला डाटा भी डिलीट कर दिया गया था।

लाखों के जेवरात-नकदी गायब
सुरजीत के मुताबिक वह कमरे में गए तो लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवरात व नगदी भी गायब मिली। पत्नी को आस पड़ोस व रिश्तेदारों में खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला। 17 जून को पता चला कि खुद सास सुमन देवी ने अपनी बेटी कोमल कश्यप का अपहरण करवा दिया है। अपहरण सुल्तानपुर निवासी सुन्दरम शुक्ला से कराया है।

दो के खिलाफ मुकदमा
सुरजीत का कहना है कि लोक लज्जा की वजह से पत्नी को गुपचुप तरीके से रिश्तेदारों व अन्य जगह खोज बीन करता रहा, लेकिन कहीं भी उसका सुराग नही लगा। पत्नी के साथ कोई अनहोनी ना हो जिसके चलते सास व उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। वही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर प्रधान को सकुशल वापसी लाने के लिए उचित कार्रवाई कर रही है। प्रधान की तलाश के लिए बाकायदा एक टीम को लगाया गया है। सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है।