कानपुर (ब्यूरो) जाजमऊ थाना प्रभारी ने बताया कि 9 नवंबर को जाजमऊ की इंशा टेनरी में तीन मजदूरों की सेप्टिक टैंक की सफाई करने के दौरान मौत हो गई थी। तीनों मजदूर नौबस्ता बिनगवां निवासी 27 साल का सोनू, धरमपुर बंबा निवासी 31 साल का सत्यम और कानपुर देहात की रनियां बिलसरायां निवासी 25 साल का सुखबीर की मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों की ओर से टेनरी संचालक कर्नलगंज निवासी मो। आजम और ठेकेदार नौबस्ता हनुमंत विहार निवासी अजय सिंह रजावत के खिलाफ जाजमऊ थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। मामले की जांच कर रही पुलिस ने पाया कि दोनों की लापरवाही से हादसा हुआ था।


बगैर संसाधन टैैंक में उतारा
पुलिस की जांच में सामने आया कि टेनरी मालिक और सफाई ठेकेदार ने बगैर संसाधन एक मजदूर को सेप्टिक टैंक में उतार दिया था। टैंक में जहरीली गैस होने की वजह से एक मजदूर बेहोश हो गया। उसे बचाने के चक्कर में उसके दो साथी और उतर गए और उनकी भी मौत हो गई थी। टेनरी संचालक परिवार को बगैर बताए हैलट में शव छोड़ कर भाग निकला था।