- एचबीटीयू की ओर से दी गई तहरीर, नवाबगंज पुलिस और साइबर सेल ने शुरू की जांच

kanpur: एचबीटीयू के एलुमिनाई के नाम से फेक ट्विटर हैंडल बनाकर आपत्तिजनक ट्वीट किए गए हैं। जानकारी होने पर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ने नवाबगंज थाने में तहरीर दी है। पुलिस के साथ साइबर सेल जांच कर रही है। इंस्पेक्टर नवाबगंज रमाकांत पचौरी ने बताया कि यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार की शिकायत के मुताबिक, एचबीटीयू एलुमिनाई का ट्विटर हैंडल बनाया गया है। जिससे अभद्र और गलत ट्वीट किये जा रहे हैं। इसका यूनिवर्सिटी से किसी भी तरह का कोई संबंध नहीं है। जानकारी भी नहीं है कि ये एकाउंट किसने बनाया। उन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर ने बताया कि साइबर सेल की मदद से जांच जारी है। ट्विटर हेडक्वार्टर को ईमेल कर पूछा गया है कि ये ट्विटर हैंडल किस आईपी एड्रेस से चलाया जा रहा है। आईपी एड्रेस की जानकारी होते ही साइबर सेल उसको ट्रेस कर लेगी।