- हरदोई, रायबरेली, सीतापुर समेत विभिन्न रूटों पर एसी जनरथ बस सेवा बहाल करने का फैसला

KANPUR। कोरोना से राहत को देखते हुए रोडवेज फिर से अपनी बसों को रूट पर उतार रहा है। एक जून से अनलॉक के बाद बाद पैसेंजर्स की बढ़ती संख्या को देखते हुए रोडवेज ने हरदोई, रायबरेली समेत विभिन्न रूटों पर एसी जनरथ बस सेवा भी बहाल करने का फैसला लिया है। रोडवेज अधिकारियों ने लॉकडाउन में पैसेंजर्स न मिलने से झकरकटी बस अड्डे से विभिन्न रूटों में संचालित होने वाली एसी बस सर्विस को बंद कर दिया गया था। मंडे से इन रूटों में फिर से एसी बसें दौड़ती दिखेंगी। जिससे गर्मी में परेशान हो रहे पैसेंजर्स को काफी राहत मिलेगी।

डेली एक बस का संचालन

झकरकटी बस अड्डा एआरएम राजेश सिंह ने बताया कि पैसेंजर्स की सुविधाओं को देखते हुए कुछ महीने पहले हरदोई, रायबरेली, लालगंज, सीतापुर रूट पर एसी जनरथ बसों का संचालन शुरू किया गया था। लॉकडाउन लगने पर इन्हें बंद करना पड़ा था। अनलॉक के बाद स्थितियों में सुधार आया है। ऐसे में एसी सर्विस दोबारा शुरू की जा रही है। इन रूटों पर फिलहाल डेली एक-एक बस का ही संचालन किया जा रहा है। पैसेंजर्स की संख्या बढ़ने पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी।