कानपुर (ब्यूरो)। प्रयागराज से मेरठ जाने वाली संगम एक्सप्रेस के कोच ए-2 का एसी संडे की रात खराब हो गया था। जिसकी वजह से कोच के पैसेंजर्स ने ट्रेन के कानपुर पहुंचने की हंगामा शुरु कर दिया। हंगामे की सूचना पर पहुंचे रेलवे अधिकारी व आरपीएफ ने पैसेंजर को समझा बुझा कर शांत कराया। जिसके बाद रेलवे अधिकारियों ने आनन फानन एसी मैकेनिक को बुला कोच का एसी दुरुस्त कराया। इस दौरान ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर डेढ़ घंटे से अधिक समय तक खड़ी रही। एसी सही होने के बाद ट्रेन को मेरठ के लिए रवाना किया गया।
ट्रेन नंबर 14163 संगम एक्सप्रेस प्रयागराज से मेरठ के लिए रवाना हुई थी कि कोच ए-2 के पैसेंजर ने कोच में कूलिंग न होने की शिकायत कंट्रोल रूम में की थी। रात 10 बजे ट्रेन के कानपुर पहुंचने के बावजूद कोच का एसी सही न होने पर पैसेंजर्स का आक्रोश फूट पड़ा और ट्रेन से प्लेटफार्म पर उतर हंगामा करने लगे। सूचना पर डिप्टी एसएस समेत आरपीएफ के जवान भी मौके पर पहुंचे। पैसेंजर्स का आक्रोश देख उन्होंने एसी मैकेनिक बुलाया गया। जिन्होंने डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कोच के एसी को दुरुस्त कर ट्रेन को रात 11.40 बजे मेरठ के लिए रवाना किया।