कानपुर(ब्यूरो)। आईआईटी में मंडे को फस्र्ट एनुअल एकेडमिया इंडस्ट्री मीट संवर्धन-23 का आयोजन किया गया। आईआईटी के डिप्टी डायरेक्टर प्रो। एस गणेश, स्टूडेंट प्लेसमेंट ऑफिस के प्रेसीडेंट प्रो। राजू कुमार गुप्ता और एसपीओ के वाइस चेयरमैन प्रो। सुधांशु शेखर सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर प्रोग्राम का इनॉग्रेशन किया। यहां कई बड़ी कंपनियों के रिप्रेजेंटेटिव और स्टूडेंट्स के फ्यूचर में स्टूडेंट से रिलेटेड प्रोग्राम्स पर डिस्कशन किया। इस प्रोग्राम का उद्देश्य स्टूडेंट्स और इंडस्ट्री के बीच एक नया रिलेशन बनाना था।


15 कंपनियों से रिप्रेजेंटेटिव पहुंचे
टेक्नोलॉजी, फाइनेंस और एनॉलिटिक्स से जुड़ी 15 कंपनियों से रिप्रेंजेटेटिव संवर्धन में शामिल हुए। कंपनी के लोगों ने अपना कॉमर्शियल प्रेजेंटेशन दिया। साथ ही स्टूडेंट्स से बातचीत में उनके करियर और अपरच्युनिटीज पर बातचीत की।

केस स्टडीज और पैनल डिस्कशन हुआ
एकेडमिया इंडस्ट्री मीट में इंडस्ट्री के लीडर्स ने स्टूडेंट्स को इंटरैक्टिव वर्कशॉप, केस स्टडीज पर डिस्कशन और पैनल डिस्कशन में स्टूडेंट्स के क्वेश्चंस का आंसर दिया। दूसरी ओर वर्चुअल टेक डिमॉन्स्ट्रेशन ने स्टूडेंट्स ने इनोवेशन पर आधारित प्रोटोटाइप और टेक्नोलॉजी की वर्चुअल तरीके से पेशकश की।

स्टूडेंट्स ने सीखी रिज्यूम राइटिंग
हायर स्टडीज और हायरिंग ट्रेंड्स पर दो अलग-अलग सेशन में स्टूडेंट्स को करियर और फ्यूचर के लिए की इंपार्टेंट ट्रेनिंग दी गई। वर्कशाप से स्टूडेंट्स को रिज्यूम राइटिंग, इंटरव्यू स्किल्स, नेटवर्किंग स्किल्स, करियर डेवलपमेंट और इंडस्ट्री ट्रेंड्स की प्रोफेशनल ट्रेनिंग भी दी गई। इसके अलावा, एक हैकाथॉन और कोडिंग कॉम्पटीशन भी हुआ।