- ट्यूजडे को लिंटर डलवाने के नाम पर दिव्यांग से मांगे थे तीन हजार रुपये

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : तीन हजार रुपये रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल होते ही आरोपी दरोगा दयाशंकर वर्मा ने डीआईजी से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति मांगी है। इस संबंध में डीआईजी को भेज पत्र में कहा है कि उनकी पत्नी की मृत्यु हो चुकी है। बेटी की अप्रैल में शादी है। अकेला बेटा है, जिसकी देखरेख उन्हें ही करनी है। वे 59 साल के हो चुके हैं। इसलिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति दी जाए।

दिव्यांग से मांगे थे तीन हजार रुपये

ट्यूजडे को ककवन चौकी क्षेत्र के लोग आईजी मोहित अग्रवाल से मिले थे। आरोप था कि ककवन के चौकी प्रभारी दयाशंकर क्षेत्र में पंचायत चुनाव के लिए समस्या खड़ी कर सकते हैं। वे चुनाव लड़ने के इच्छुक कुछ लोगों के संपर्क में आकर विरोधियों को परेशान कर रहे हैं। इसके साथ चौकी प्रभारी का एक ऑडियो भी सौंपा था, जिसमें वह एक ग्रामीण से ¨लटर डलवाने के नाम पर तीन हजार रुपये लेना स्वीकार कर रहे हैं। सीओ बिल्हौर की प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर डीआईजी प्री¨तदर सिंह ने दयाशंकर वर्मा को लाइन हाजिर कर दिया। विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।