कानपुर(ब्यूरो)। ग्रीनपार्क स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान सबसे अधिक खींचातान पास को लेकर ही रहती है। इस बार भी यह स्थिति शुरू हो चुकी है। जिसकी पहली बाजी प्रशासन के हाथ लगी है। यहां डायरेक्टर पवेलियन में तो 70-30 का फार्मूला तय हो चुका था लेकिन इसमें भी 70 किसके हक में जाएगा इस पर संशय बना हुआ था लेकिन आज वह भी स्थिति साफ हो गई। जिसके मुताबिक तय हुआ है कि प्रशासन के पास डायरेक्टर पवेलियन और नए प्लेयर्स पवेलियन दोनों के 70 फीसदी पास रहेंगे वहीं यूपीसीए को दोनों पवेलियन के केवल 30 फीसदी पास ही संतोष करना पड़ेगा वो भी तब जब इस पवेलियन में 75 फीसदी का शासनादेश लागू होगा उसकी संख्या घटाकर। इस प्रकार यदि देखा जाये तो दोनों पवेलियन के कुल 3355 पास हो रहे हैं जिसमें प्रशासन के हाथ 2347 पास लगेंंगे, जबकि यूपीसीए 1007 पास हासिल कर पाएगा। ग्रीनपार्क स्टेडियम की वर्तमान दर्शक क्षमता 29989 है जिसमें 15586 दर्शकों के लिए टिकट और 14403 पास रखे गए हैं। इसमें 75 प्रतिशत को देखा जाए तो दर्शक क्षमता लगभग 22500 होगी। उम्मीद की जा रही है कि 11690 टिकट और 10802 पास होंगे।

पूरी हो जाएगी टीम
यूपीसीए के वेन्यू डायरेक्टर डा। संजय कपूर के मुताबिक खिलाडिय़ों को सख्त पुलिस सुरक्षा के बीच बायो-बबल घेरे के बीच होटल पहुंचाया जाएगा। जिसके बाद होटल में क्वारंटीन खिलाडिय़ों के साथ पूरी टीम 15 वें तल पर एक साथ हो जाएगी। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम 14 वें तल पर अपने टीम प्रबंधन के साथ पांच दिन रहेगी। टी-20 सीरीज में खेलकर लौट रहे भारतीय टीम के चार खिलाड़ी केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, आर अश्विन और मोहम्मद सिराज के साथ कोच राहुल द्रविड़ व टीम प्रबंधन सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा।

मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ पहुंचे कानपुर
शनिवार की देर रात शहर पहुंचे मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ के साथ अंपायर नितिन मेनन को रविवार की सुबह होटल लैंडमार्क में शिफ्ट किया गया। बीसीसीआइ की गाइड लाइन के मुताबिक मैच रेफरी को खिलाडिय़ों वाले होटल में रहना जरूरी होता है। इसलिए यूपीसीए के पदाधिकारियों ने देर रात उन्हें शिफ्ट करने की योजना बना ली थी। जिसके बाद मैच रेफरी व उनके साथ आए अंपायर नितिन मेनन को टीम होटल के 17 वें तल पर शिफ्ट किया गया।

शासन और जिला प्रशासन के साथ हुई बैठक में तय हुआ कि डायरेक्टर और न्यू प्लेयर्स पवेलियन में 70 परसेंट पास प्रशासन को दिए जाएंगे, जबकि 30 फीसदी पर यूपीसीए का हक होगा।
- डा। संजय कपूर, वेन्यू डायरेक्टर