- केंद्रीय विद्यालय संगठन(केवीएस) ने जारी किए निर्देश

- 31 अगस्त तक 11वीं क्लास को छोड़ सभी में एडमिशन होंगे पूरे

- 1248 केंद्रीय विद्यालय हैं देश भर में

- 13फ्,88,895 स्टूडेंट्स स्टडी कर रहे हैं

KANPUR: यदि आप अपने बच्चे का एडमिशन सेंट्रल स्कूल में कराना चाहते हैं तो आपका इंतजार खत्म होने वाला है। दरअसल, कोविड-19 के केस घटने के साथ ही 23 जून से केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन की कवायद शुरू हो जाएगी।

पहले क्लास फ‌र्स्ट की लिस्ट

केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) की ओर से इस संबंध में सभी दिशा-निर्देश जारी हो गए हैं। सबसे पहले क्लास फ‌र्स्ट में एडमिशन के लिए लिस्ट जारी होगी। दरअसल वैसे तो हर साल केंद्रीय विद्यालयों में अब तक एडमिशन प्रॉसेस को पूरा कर लिया जाता था। हालांकि, अप्रैल व मई में कोरोना की दूसरी और घातक लहर के चलते एडमिशन को टाल दिया गया था। मगर, अब केवीएस की ओर से वेबसाइट पर सर्कुलर को अपलोड कर दिया गया है।

इन बातों का रखें ध्यान

- 23 जून को फ‌र्स्ट क्लास के लिए पहली लिस्ट जारी होगी

- 30 जून को दूसरी व पांच जुलाई को तीसरी।

- 24 जून से दूसरी व अन्य क्लासेस के लिए लिस्ट जारी होगी

- 25 से 30 जून के बीच अन्य क्लासेस में एडमिशन कराए जाएंगे।

- 11वीं को छोड़कर अन्य क्लासेस में एडमिशन की लास्ट डेट 31 अगस्त

- 10वीं का रिजल्ट जारी होने के 10 दिनों बाद 11वीं में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन होगा।

- 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी होने के 20 दिनों बाद तक 11वीं में एडमिशन होंगे।

केवी में एडमिशन को लेकर केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से निर्देश जारी हो गए हैं। 23 जून से केवी में दाखिले शुरू हो जाएंगे।

- आरएन वडालकर, प्रिंसिपल, केवी आईआईटी