-

KANPUR: सीएसजेएम यूनिवर्सिटी ने वेब रजिस्ट्रेशन नंबर (डब्ल्यूआरएन) खोलने के साथ ही डिग्री कॉलेजों को एडमिशन लेने की परमीशन दे दी है। बिना डब्ल्यूआरएन के एडमिशन कंफर्म नहीं माना जाएगा। किसी एक कॉलेज में एडमिशन मिलने के बाद डब्ल्यूआरएन नंबर से उस कॉलेज की सीट लॉक हो जाएगी, जिसके बाद स्टूडेंट दूसरे कॉलेज में एडमिशन नहीं ले सकेगा।

वेबसाइट से होता जेनरेट

डब्ल्यूआरएन के साथ ऑफर लेटर भी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से जनरेट होता है। स्टूडेंट जिस कॉलेज में एडमिशन लेता है वहां उसकी सीट पक्की हो जाती है। इसके बाद दूसरा कॉलेज दोबारा सीट नहीं लॉक कर सकता। इस बार प्रक्रिया में कुछ बदलाव किया गया है। पहले डब्ल्यूआरएन मिलने के बाद स्टूडेंट एडमिशन लेते थे, लेकिन कोरोना काल में उन्हें किसी भी कॉलेज में इसके बगैर प्रवेश लेने की छूट दे दी गई है। हालांकि उसका एडमिशन तभी कंफर्म माना जाएगा जब डब्ल्यूआरएन जनरेट कर लेगा।

प्रोवीजनल एडमिशन दे रहे

वीएसएसडी, डीएवी, एएनडी, डीजी व हर सहाय समेत अन्य डिग्री कॉलेजों में उन स्टूडेंट्स को प्रोवीजनल एडमिशन दिए जा रहे हैं, जिनका डब्ल्यूआरएन जनरेट नहीं हुआ है। वीएसएसडी कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ। नीरू टंडन ने बताया कि डब्ल्यूआरएन मिलने के बाद ऐसे स्टूडेंट्स का प्रवेश पक्का हो जाएगा।