कानपुर(ब्यूरो)। सीएसजेएम यूनिवर्सिटी स्क्रूटनी में पास इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स को बगैर लेट फीस के कॉलेजों में ग्रेजुएशन फस्र्ट ईयर में एडमिशन की अनुमति देगा। यूनिवर्सिटी की एडमिशन की लास्ट डेट 18 नवंबर थी। स्टूडेंट्स से 500 रुपये विलंब शुल्क लिया जा रहा था। स्क्रूटनी में 26693 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। यूनिवर्सिटी के इस इस निर्णय से स्टूडेंट्स को परेशानी नहीं होगी।

26693 स्टूडेंट पास
स्क्रूटनी में रेग्यूलर और प्राइवेट 26693 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 41381 स्टूडेंट्स ने स्क्रूटनी के लिए अप्लाई किया था। ये स्टूडेंट अगल-अलग जिलों में विभिन्न कॉलेजों में एडमिशन के लिए प्रयास कर रहे हैं।

चार बार बढ़ चुकी डेट
सीएसजेएम यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड कॉलेजेस में एडमिशन की प्रक्रिया अगस्त से चल रही है। कॉलेजों की डिमांड और स्टूडेंट्स के हित के लिए यूनिवर्सिटी ने चार बार एडमिशन की डेट बढ़ाई है। अब एडमिशन की लास्ट डेट 18 अक्टूबर रखी थी। इसके साथ ही लेट एडमिशन पर अतिरिक्त शुल्क भी लिया जा रहा था। असिस्टेंट रजिस्ट्रार अंजलि मौर्या ने बताया कि स्टूडेंट्स के हित को देखते हुए कई बार डेट बढ़ाई गई हैै। अगर स्क्रूटनी में पास होने वाले स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए आएंगे तो उन्हें बिना विलंब शुल्क एडमिशन देने की अनुमति दी जाएगी।

250 रजिस्टे्रशन शुल्क
11 नवंबर से 15 नवंबर तक 250 रुपये विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन कराने की अनुमति थी इसके बाद 15 नवंबर से 18 नवंबर तक 500 रुपये शुल्क के साथ छूट दी गई। स्टूडेंट्स का पंजीकरण शुल्क 250 रुपये है।

स्क्रूटनी में जो स्टूडेंट््स पास हुए हैं उनको एडमिशन का मौका दिया जाएगा। इसका आदेश जारी कर दिया गया है।
विनय कुमार पाठक, कुलपति, सीएसजेएमयू