-पीडब्लूडी शहर में 4 अरब की लागत से आधा दर्जन सड़कों का निर्माण करेगा

KANPUR: साउथ सिटी से फजलगंज को जोड़ने वाली गोविंदपुरी-फजलगंज रोड की हालत बारिश के बाद सुधरेगी। अभी वहां से रोज गुजरने वाले हजारों वाहनों को धूल, कीचड़ और गड्ढों से दो चार होना पड़ेगा। पीडब्लूडी बारिश के बाद शहर में 4 अरब की लागत से आधा दर्जन सड़कों का निर्माण करेगा। जिसमें गोविंदपुरी- फजलगंज रोड भी शामिल है।

चलने लायक नहीं बची सड़क

गोविंदपुरी फजलगंज रोड पर जल निगम ने पाइप लाइन डालने के लिए सड़क की खुदाई की है। यह काम महीनों से चल रहा है। इस वजह से फजलगंज चौराहे से गोविंदपुरी पुल तक की पूरी सड़क बर्बाद हो चुकी है। जबकि इस रोड से रोज हजारों वाहन सवार आते जाते हैं। हैवी वेहिकल्स का भी मूवमेंट रहता है। बारिश के बाद इस रोड के हालात और भी खराब बन गए हैं। वहीं पीडब्लूडी के इंजीनियर्स की ओर से साफ किया गया है कि बारिश के बाद ही सड़कों का निर्माण शुरू होगा। इसकी डीपीआर बना कर मुख्यालय भेजी गई है। स्वीकृति मिलने के बाद काम शुरू होगा।