-लगातार कोरोना संक्रमित मिलने के बावजूद कानपुर में नहीं बढ़ रहे पर्याप्त बेड, सभी कोविड अस्पतालों में आईसीयू, एचडीयू बेड फुल

-क्रिटिकल पेशेंट्स की जान पर संकट, लोग पेशेंट को लेकर काट रहे हैं एक हॉस्पिटल से दूसरे के चक्कर, हर जगह मिल रही मायूसी

KANPUR: सिटी में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार कम होने के बाजजूद इलाज के लिए बेड पूरे नहीं पड़ रहे। खासतौर से गंभीर मरीजों के लिए ट्यूजडे को शहर के कोविड अस्पतालों में न तो एक भी आईसीयू बेड खाली था और न एक भी एचडीयू बेड मिला। पेशेंट्स के लोड के चलते सभी बेड फुल थे। पेशेंट्स के तीमारदार घंटों एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल मरीजों को लिए एक अदद बेड के लिए घूमते रहे। डॉक्टर्स और कर्मचारियों के हाथ पांव जोड़ते रहे। इस बीच कंट्रोल रूम से संपर्क करने पर भी मदद नहीं मिल सकी।

अस्पतालों में बेड की स्थिति-

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज

कुल बेड कैपेसिटी- 360

खाली बेड- 55भ्(आईसोलेशन बेडड)

आईसीयू- फुल

एचडीयू-फुल

-------

7 एयरफोर्सअस्पताल

कुल बेड कैपेसिटी-25

खाली बेड- फुल

रामा मेडिकल कॉलेज

कुल बेड कैपेसिटी-440

खाली बेड-221क्(आइसोलेशन बेडड)

आईसीयू बेड- फुल

एचडीयू-फुल

कांशीराम अस्पताल

कुल बेड-115

सारे फुल

----------

नारायणा मेडिकल कॉलेज

कुल बेड कैपेसिटी-300 बेड

सारे फुल

रिजेंसी हॉस्पिटल-

कुल बेड कैपेसिटी-75

सारे फुल

एसपीएम हॉस्पिटल

कुल बेड कैपेसिटी-77

खालीबेड-6 (आइसोलेशन बेडड)

आईसीयू- फुल

एचडीयू-फुल

जीटीबी हॉस्पिटल

कुल बेड कैपेसिटी-60

सारे फुल

एसआईएस हॉस्पिटल-

कुल बेड कैपेसिटी-70

सभी बेड फुल

प्रिया हॉस्पिटल

कुल बेड कैपेसिटी-79

सभी बेड फुल

कृष्णा हॉस्पिटल

कुल बेड कैपेसिटी-123

सभी बेड फुल

फैमिली हॉस्पिटल-

कुल बेड कैपेसिटी-64

सभी बेड फुल

मरियमपुर अस्पताल-

कुल बेड कैपेसिटी-96

सभी बेड फुल

केएमसी हॉस्पिटल-

कुल बेड कैपेसिटी-82

सभी बेड फुल

जेएल रोहतगी अस्पताल-

कुल बेड कैपेसिटी-102

सभी बेड फुल

अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल-

कुल बेड कैपेसिटी- 75

खाली बेड-6म्(आईसोलेशन बेडड)

मधुराज हॉस्पिटल

कुल बेड कैपेसिटी-138

सभी बेड फुल

चांदनी हॉस्पिटल

कुल बेड कैपेसिटी- 145

सभी बेड फुल

न्यू लीलामणी अस्पताल-

कुल बेड कैपेसिटी-48

सभी बेड फुल

मेडीहेल्प हॉस्पिटल

कुल बेड कैपेसिटी-56

खाली बेड-99(आइसोलेशन बेडड)

द्विवेदी हॉस्पिटल

कुल बेड कैपेसिटी-30

सभी बेड फुल

फार्चून हॉस्पिटल

कुल बेड कैपेसिटी-99

सभी बेड फुल

ग्रेस हॉस्पिटल

कुल बेड कैपेसिटी-40

खाली बेड- 1क्(आइसोलेशन बेडड)

लाइफट्रॉन हॉस्पिटल

कुल बेड कैपेसिटी-69

खाली बेड- 1(आइसोलेशन बेड)

कुलवंती हॉस्पिटल

कुल बेड कैपेसिटी-47

सभी बेड फुल

कोविड ट्रीटमेंट के लिए सिटी में कुल बेड कैपेसिटी-2815

आइसोलेशन बेड-2058

एचडीयू बेड-349

आईसीयू वेंटीलेटर बेड-408

खाली बेड-2999(सभी आइसोलेशन बेडड)

कुल भर्ती पेशेंट्स-2516

कानपुर के रहने वाले भर्ती पेशेंट्स की संख्या-2260

दूसरे जिलो के भर्ती मरीजों की संख्या-256

(सभी डाटा टयूजडे सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का)