- विकास दुबे के नौकर दयाशंकर के नाम थी राशन की दुकान,

मिली थी कई अनियमितताएं

KANPUR : दुर्दात विकास दुबे के रहते बिकरू में राशन की दुकान की जांच के लिए कोई अफसर नहीं जाता था। संडे को अपर आयुक्त खाद्य सुनील कुमार वर्मा, डीसी अमित मल्ल व डीएसओ अखिलेश श्रीवास्तव ने वहां इंस्पेक्शन किया। यहां खुद खड़े होकर उन्होंने राशन वितरण कराया। इससे पहले उन्होंने बिकरू और आसपास के गांवों के राशन कार्ड के वेरीफिकेशन के निर्देश दिए। बता दें कि विकास दुबे के नौकर दयाशंकर अग्निहोत्री के नाम पर दुकान थी।

धारा 3/7 के अंतर्गत एफआईआर

कई गड़बडि़यां मिलने के बाद राशन की दुकान को सस्पेंड किया जा चुका है। धारा 3/7 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराने के साथ दुकान को कैंसिल किया जा रहा है। राशन वितरण के लिए जिम्मेदार नोडल अफसर व निगरानी समिति पर भी कार्रवाई प्रस्तावित की गई है। वहीं शिवराजपुर ब्लॉक के सप्लाई इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार सिंह को खाद्य आयुक्त ने पहले ही सस्पेंड कर दिया था। उन्होंने अफसरों के साथ मीटिंग में निर्देश दिए कि इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन और कांटा बांट भी चेक करें। अपर आयुक्त ने शिवराजपुर ब्लॉक के बिकरू, सखरेज, दिलीपनगर, बसेन और भीटी गांव स्थित राशन दुकानों का भी निरीक्षण किया।