कानपुर (ब्यूरो)। न्यू सेशन में गवर्नमेंट आईटीआई पांडुनगर का स्वरूप बदला बदला सा होगा। कैंपस में ओल्ड और ट्रेडिशनल कोर्सेस के अलावा मॉडर्न कोर्स भी चलाए जाएंगे। न्यू सेशन से यहां पर चार नए कोर्स शुरू किए जाएंगे। इन नए कोर्सों में मैकेनिक इलेक्ट्रीकल वेहिकल (ईवी), मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस कंट्रोल एंड ऑटोमेशन, इंडस्ट्रियल रोबोटिक्स एंड डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग टेक्नीशियन, एडवांस सीएनसी मशीनिंग और बेसिक्स अॅाफ डिजाइनर एंड वर्चुअल वेरीफिकेशन मैकेनिकल हैैं। टाटा टेक्नोलॉजी की ओर से आईटीआई कैंपस में बन रही माडर्न लैब और वर्कशाप में इन कोर्सों की ट्रेनिंग दी जाएगी।

माकेर्ट की डिमांड के मुताबिक
आईटीआई कैंपस में टाटा टेक्नोलॉजी की ओर से 3.54 करोड़ की कीमत से मॉडर्न लैब, वर्कशाप और ट्रेनिंग रूम को बनाया जा रहा है। आईटीआई में बन रहे इस मॉडर्न स्कूल में मॉडर्न कोर्सेंज को चलाया जाएगा। यहां उन कोर्सों को चलाया जाएगा, जिनकी डिमांड मार्केट में हैैं। इसके अलावा आने वाले समय में जिस प्रकार की स्किल की डिमांड मार्केट में होगी यहां से उस प्रकार के स्किल्ड यूथ को तैयार किया जाएगा। कैंपस में जिस लैब को बनाया जा रहा है उसका काम 70 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। काम को पूरा करने की लास्ट डेट 31 मार्च है।

मार्च से शार्ट टर्म कोर्स
टाटा की लैब में मार्च के फस्र्ट वीक से दो नए शॉर्ट टर्म कोर्स को स्टार्ट किया जाएगा। इनमें एडमिशन के लिए कैंडीडेट्स को 29 फरवरी तक आईटीआई पांडु नगर स्थित स्किल डेवलपमेंट के ऑफिस में आना होगा। कोर्स का नाम एडवांस सीएनसी मशीनिंग टेक्नीशियन और प्रोसेस कंट्रोल एंड आटोमेशन टेक्नीशियन हैैं। यह दोनों कोर्स 390 घंटे के हैैं। दोनों कोर्सों में 27-27 सीटें हैैं। कोर्स का समय 390 घंटे हैैं। इनमें एडमिशन के लिए कैंडीडेट को 10वीं के साथ आईटीआई या डिप्लोमा इंजीनियरिंग होना कंपलसरी है। इन कोर्सों में कोई भी फीस नहीं ली जानी है।

शुरुआत में आएंगे टाटा के टीचर
इन कोर्सों में टीचिंग के लिए शुरुआत में टाटा की ओर से एक्सपर्ट आएंगे। इसके अलावा आईटीआई के इंस्ट्रक्टर्स को भी टीचिंग के लिए ट्रेंड किया जा रहा है। टाटा की ओर से ट्रेनिंग और प्रैक्टिकल के लिए एक ईवी कार भी आईटीआई को दी गई है। इसी कार से स्टूडेंट ईवी का मैकेनिज्म समझेंगे। इसके अलावा लैब में वह सभी उपकरण रहेंगे जो कि लैब को मॉडर्न लैब का नाम दे सकें। यहां पर ईवी में खामी बताने वाला सेंसर मीटर और कम्यूटर आदि भी रहेगा।

टाटा की ओर से मॉडर्न लैब को बनवाया जा रहा है। काम लगभग पूरा हो चुका है। मार्च के फस्र्ट वीक से दो शार्ट टर्म कोर्स शुरु किए जा रहे हैैं। इसके अलावा न्यू सेशन से ईवी मैकेनिक समेत चार नए मॉडर्न कोर्सों को चलाया जाएगा। लैब का संचालन जुलाई 2024 से शुरू किए जाने की संभावना है।
डॉ। नरेश कुमार, नोडल प्रिंसिपल आईटीआई पांडुनगर

-----------
3.54 करोड़ से मॉडर्न लैब, वर्कशाप और ट्रेनिंग रूम
70 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है लैब बनाने का काम
31 मार्च है काम को पूरा करने की लास्ट डेट
04 नए माडर्न कोर्स शुरू होंगे नए सेशन से