कानपुर (ब्यूरो)। कानपुर में वल्र्ड क्लास इंडोर स्टेडियम दि स्पोट्र्स हब की सौगात देने के बाद एमएचपीएल ने वाराणसी में इससे भी भव्य सिगरा स्पोट्र्स स्टेडियम तैयार किया है। पूर्वांचल की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को सिगरा इंडोर स्पोट््र्स कॉम्प्लेक्स की सौगात वाराणसी के लोगों को देंगे। 66782 स्क्वायर मीटर में बने इस स्टेडियम में सभी तरह के इंडोर और आउटडोर खेलों का आयोजन हो सकेगा। इनॉग्रेशन से पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ व कई नेशनल प्लेयर्स स्टेडियम की बनावट और उपलब्ध सुविधाओं के लिए एमएचपीएल की सराहना कर चुके हैं। स्टेडियम को बनाने में खेलो इंडिया और स्मार्ट सिटी ने सहयोग किया है।

वल्र्ड क्लास सुविधाएं
यह अत्याधुनिक देश का पहला मल्टी स्पोट्र्स काम्प्लेक्स अपने आप में अनोखा है। इसमें कई खेल जैसे बैडमिंटन के 10 कोर्ट, स्क्वाश के 4 कोर्ट, बिलियर्ड्स की चार टेबल, 2 बास्केट बॉल कोर्ट, 20 टेबल टेनिस, कवर्ड ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल, कवर्ड वार्म अप स्विमिंग पूल जिमनास्टिक, जूडो, कराटे, मार्शल आट््र्स, योगा, रेसलिंग, ताईक्वांडो, बॉक्सिंग, वेट लिफ्टिंग, हाईटेक जिम्नेजियम की सुविधा है।

यह सुविधा भी होगी स्टेडियम
जिनमें स्पोर्ट्स लाइब्रेरी, कॉम्बैट स्पोर्ट्स हॉल, स्पोर्ट्स सेमिनार हॉल, कई कैफे, फील्ड व्यू लाउंज भी शामिल हैं। यहां पर प्लेयर्स को इंटरनेशनल सुविधा से लैस अत्याधुनिक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में कोचिंग भी दी जा सकेगी। जिससे इंटरनेशनल लेवल के मेडल विनर तैयार होंगे।

पूरा स्ट्रक्चर स्टील का है
पूरा इंडोर स्पोट्र्स काम्प्लेक्स अत्याधुनिक बिल्डिंग टेक्नोलॉजी से बनाया गया है। सम्पूर्ण स्ट्रक्चर स्टील का है। डेक स्लैब सिस्टम से सभी छत पड़ी हैं। मोडुलर इंसुलेटेड दीवारें, जिप्सम प्लास्टर इत्यादि से निर्मित भवन में निर्माण में न्यूनतम पानी का यूज हुआ है। एमएचपीएल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कानपुर ने इसे रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया है।