कानपुर (ब्यूरो)। चंद्रशेखर आजाद एग्रीकल्चर एंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी की टोटल 918 सीटों में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 7 मई तक फॉर्म भरा जा सकता है। सीएसए रजिस्ट्रार डॉ। पीके उपाध्याय ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा सेशन 2024-25 के लिए यूपी-कैटेट का आयोजन कराया जा रहा है।

पीएचडी की 70 सीटें
इस बार सीएसए में यूजी की 538, पीजी की 310 और पीएचडी की 70 सीटों पर एडमिशन लिए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने की संभावित तिथि 27 मई है। इसके अलावा जून महीने में एग्जाम कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि यूपी की पांचों एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी आचार्य नरेंद्र देव अयोध्या, सीएसए कानपुर, सरदार वल्लभभाई पटेल मेरठ, बांदा और महात्मा बुद्ध कुशीनगर में संचालित प्रोग्राम्स में यूपीकैटेट के जरिए ही एडमिशन मिलेगा।

वेबसाइट पर पूरी जानकारी
सीएसए के मीडिया प्रभारी डॉक्टर खलील खान ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, प्रोग्राम का नाम, सीटों की संख्या, एग्जाम सेंटर, प्रवेश परीक्षा की अर्हता, परीक्षा की पद्धति, फीस, रिजर्वेशन और अन्य विवरण वेबसाइट द्धह्लह्लश्चह्य://ह्वश्चष्ड्डह्लद्गह्ल.शह्म्द्द, 222.ह्य1श्चह्वड्डह्ल.द्गस्रह्व.द्बठ्ठ पर अपलोड है। बताते चलें कि इस बार यूपीकैटेट का आयोजन सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय मेरठ की ओर से किया जा रहा है।