कानपुर (ब्यूरो) सीएम योगी आदित्यनाथ प्रस्तावित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए सीएसए आएंगे और फिर यहां से वीएसएसडी कॉलेज जाएंगे। ऐसे में इस रूट समेत आसपास के चारों एरिया में सफाई, पेंटिंग, इंटरलॉकिंग, अतिक्रमण हटाने से लेकर स्पीड ब्रेकर तक में सुधार किया जा रहा है। ऐसे में दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने मंगलवार को शहर के उन एरियाज का हाल देखा जहां कई-कई दिन कूड़ा तक नहीं उठाया जाता है, कई जगहों पर गड्ढे मौजूद हैं।

550 सफाई कर्मी उतारे
नगर निगम ऑफिसर्स के मुताबिक, सीएम योगी के आगमन को लेकर सीएसए, वीएसएसडी कॉलेज से लेकर आसपास के एरिया को चमकाया जा रहा है। इसके अलावा शहर के चारों एंट्री प्वाइंट भौंती, जाजमऊ, आईआईटी और नौबस्ता को भी साफ सफाई के लिए चिन्हित किया गया है। क्योंकि किसी विपरीत परिस्थिति में सीएम सड़क रास्ते के लिए इन रूट का यूज कर सकते हैं। सभी जोनल अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है। ताकि सीएम के रूट पर कोई गंदगी, गड्ढे, अतिक्रमण या कोई अन्य शिकायत न मिल सके।

सीएम देंगे 140 करोड़ की सौगात
सीएम योगी आदित्यनाथ सिटी को स्मार्ट करने के लिए करीब 140 करोड़ के डेवलपमेंट वक्र्स की सौगात देंगे। इनमें से 47.20 करोड़ के वक्र्स का लोकापर्ण और 92.49 करोड़ से 21 डेवलपमेंट वर्क का शिलान्यास शामिल है। इनमें स्पोट््र्स कांप्लेक्स से लेकर शहर की दूसरी स्मार्ट रोड भी शामिल है।

इन रूट पर ये-ये काम
- कंपनी बॉग से विष्णुपुरी की तरफ बिल्डिंग के बाहर बाउंड्रीवाल पर पेंटिंग
-चौराहों पर पेड़ की छटाई की जाएगी, ताकि पेड़ों की डालियां सड़क पर लटकें
-कंपनी बॉग से कर्बला चौराहे तक सड़क के किनारे से होर्डिंग्स हटाई जाएंगी
-खेडिय़ा स्कूल की ग्रीनबेल्ट के अन्दर सफाई होगी, दोनों साइड कूड़े के ढेर हटेंगे
-बीएसएस कालेज के बाहर इंटरलॉकिंग, कर्बला चौराहे से ग्रीनबेल्ट के अंदर सफाई
- कर्बला से अनुप्रिया गेस्ट हाउस की ओर चलने बस स्टॉप पर लगे बैनर हटेंगे
- स्पीड ब्रेकर ठीक कराए जाएंगे, सीएसए में प्रवेश द्वार से हेलीपेड गेट तक सफाई

फैक्ट फाइल
9 दिसंबर को शहर आएंगे सीएम
25 हजार से ज्यादा लोग आएंगे
47.20 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास
92.49 करोड़ के कार्यों का लोकापर्ण
550 सफाईकर्मियों की लगाई ड्यूटी

सीएम योगी के आगमन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। जगह-जगह सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए संबंधित अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
शिवशरणप्पा जीएन, नगर आयुक्त

सीएसए से वीएसएसडी कालेज के रूट पर सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा शहर के चारों एंट्री प्वाइंट पर पांच सौ से अधिक कर्मचारियों की तैनाती की गई है। ताकि सफाई व्यवस्था में कोई लापरवाही सामने न आए।
डॉ। अजय कुमार संखवार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी