कानपुर(ब्यूरो)। चीन के हांगझोऊ में 23 से 8 अक्टूबर तक होने वाले एशियन गेम्स 2023 में भारतीय महिला हैंडबॉल टीम भी भाग लेगी। टीम की कैप्टन कानपुर निवासी रेलवे की ज्योति शुक्ला और वाइस कैप्टन हिमाचल प्रदेश की दीक्षा कुमारी बनाई गई हैं। टीम में उत्तर प्रदेश की शिवा सिंह और तेजस्विनी सिंह का भी चयन किया गया है। दिल्ली से टीम वेडनसडे को हांगझोऊ के लिए रवाना होगी।

एसोसिएशन ने दी शुभकामनाएं
संयुक्त सचिव हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया डॉ रजत आदित्य दीक्षित ने सभी खिलाडिय़ों और अतिथियों का अभिनंदन कर शुभकामनाएं प्रेषित की। शिविर की समाप्ति के बाद रवानगी से पूर्व भारतीय टीम का विदाई समारोह लखनऊ में एक निजी होटल में किया गया। इस समारोह में चीफ गेस्ट, उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ की अध्यक्ष व बीबीडी यूनिवर्सिटी की चांसलर अलका दास ने प्लेयर्स को टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष विराज सागर दास, हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डॉ। आनन्देश्वर पांडेय, हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला समेत कई प्रतिष्ठित जनों ने टीम को शुभकामनाएं दी।