कानपुर(ब्यूरो)। टीएसएच को देखकर मंत्रमुग्ध हो गईं एशियन गेम्स में विजेता व भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य राजेश्वरी गायकवाड। कानपुर एशियन गेम्स में विजेता भारतीय महिला टीम की सदस्य राजेश्वरी गायकवाड़ वेडनेसडे को &द स्पोर्ट्स हब&य (टीएसएच) पहुंची। टीएसएच को देखते ही क्रिकेटर राजेश्वरी बोली कि एक ही कैंपस के अंदर खेलों के लिए वल्र्ड क्लास की सुविधा मैंने आज तक कहीं पर भी नहीं देखीं।

बिलियड्स के टेबिल पर हाथ, शूटिंग रेंज में निशाना
उन्होंने कहा कि एक ही जगह पर ओलंपिक के 28 खेलों में से 22 इंडोर खेलों की सुविधायें टीएसएच में होना अद्भुत है। राजेश्वरी टीएसएच के ट्रेनी खिलाडिय़ों व ट्रेनर्स से से मिलीं। बताते चले कि ट्यूजडे को पीएम नरेन्द्र मोदी ने राजेश्वरी गायकवाड का सम्मान किया था। उन्होंने कहा कि &द स्पोर्ट्स हब&य पीएम मोदी नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ के सपने को सही मायने में पूरा कर रहा है। क्रिकेटर राजेश्वरी गायवाड ने यहां पर बिलियड्स के टेबिल पर हाथ अजमाने के अलावा शूटिंग रेंज में निशाना भी साधा।