KANPUR। झकरकटी बस अड्डे पर एआरएम ने एटीएम लगवाने के लिए एसबीआई बैंक को लेटर लिखा है। जल्द ही बस अड्डे पर एटीएम लग जाएगा। जिससे यहां आने वाले पैसेंजर्स को पैसा निकालने में दिक्कत नहीं होगी। झकरकटी बस अड्डे के एआरएम राजेश सिंह ने बताया कि बस अड्डे पर अभी तक एटीएम की कोई व्यवस्था नहीं है। बस अड्डे पर आने वाले पैसेंजर्स को अक्सर पैसे को लेकर दिक्कत होती है। पैसेंजर्स की डिमांड पर एसबीआई को एटीएम लगाने के लिए लेटर भेजा गया है।

-----------

आसपास नहीं है कोई एटीएम

बस अड्डे के आसपास एक किलोमीटर की रेंज में कोई एटीएम नहीं है। जिसकी वजह से यहां आने वाले लोगों को परेशान होना पड़ता है। बस में आए दिन होने वाली जहरखुरानी व लूट की घटनाओं को देखते हुए लोग नकद पैसा लेकर कम ही चलते हैं। ऐसे में जब झकरकटी बस अड्डे में पैसेंजर पहुंचता है तो उसे आसपास कोई एटीएम नहीं मिलता है। पैसा निकालने के लिए दूर जाना पड़ता है।