कानपुर (ब्यूरो)। शहर में पॉल्यूशन का लेवल रिकॉर्ड तोड़ रहा है। हवा की क्वॉलिटी सीवियर है, सांस लेना तक मुश्किल हो रहा है। इसके बाद भी पॉल्यूशन कंट्रोल के लिए सख्त कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। डीएम की फटकार के बाद नगर निगम ने दो एंटी स्मॉग गन खरीदने का प्रपोजल तैयार किया। वर्तमान समय में नगर निगम के पास चार एंटी स्मॉग गन है। यह गन उड़ती धूल पर पानी छिड़कने का काम करती है। जिससे हवा में उड़ रहे धूल के कण बैठ जाएं।

एक जोन में एक रहेगी
नगर निगम सभी छह जोन के लिए एक-एक एंटी स्मॉग गन की व्यवस्था कर रहा है। खास बात ये है कि साउथ सिटी में सबसे ज्यादा धूल-गुबार होने के बावजूद वहां के लिए एंटी स्मॉग गन का यूज नहीं किया जा रहा था। इसकी शिकायत साउथ क्षेत्र के पार्षदों ने की है। बता दें कि मंगलवार को बढ़ते पॉल्यूशन को लेकर डीएम विशाख जी अय्यर ने अफसरों के साथ मीटिंग की थी। एयर पॉल्यूशन पर कंट्रोल न कर पाने से डीएम ने अफसरों को फटकार लगाई थी। साथ ही कार्रवाई के आदेश दिए थे।

ट्रक खरीद की तैयारी
प्रपोजल में दो एंटी स्मॉग गन 28 लाख रुपए से और टैंकर रखने के लिए दो ट्रक 12 लाख रुपए से खरीदने की तैयारी की जा रही है। इस बाबत स्मार्ट सिटी के प्रभारी आरके ङ्क्षसह ने बताया कि जल्द मशीन खरीदी जाएगी। नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने आदेश दिए है कि ईधन को लेकर चक्कर लगाने के लिए संबंधित एंटी स्मॉग गन के वाहन अब निर्धारित पेट्रोल पंप से ही ईधन भरवाएंगे।