कानपुर(ब्यूरो)। सीएसजेएमयू के अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज की ओर से मंडे को यातायात जागरूकता अभियान आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सडक़ सुरक्षा नियमों और जिम्मेदार ड्राइविंग के महत्व पर जागरुकता रैली के साथ हुई। पैदल चलने वालों से सुरक्षित रहने के महत्व पर जोर देते हुए निश्चित फुटपाथों का उपयोग करने का आग्रह किया गया, जबकि वाहन चलाने वालों को सीटबेल्ट और हेलमेट ठीक से पहनने की महत्वपूर्ण आवश्यकता की याद दिलाई गई.यह अभियान विधि एवं न्याय मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संस्थान को दिए गए प्रो बोनो क्लब, उत्तर प्रदेश यातायात निदेशालय ,उत्तर प्रदेश पुलिस तथा पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर अंतर्गत चलाया गया। इस मौके पर डॉ शशि कान्त त्रिपाठी, स्मृति रॉय, डॉ। राहुल तिवारी आदि मौजूद रहे।

By: Inextlive | Updated Date: Mon, 18 Sep 2023 21:43:03 (IST)