-पैसेंजर की डिमांड को देखते हुए सैटरडे से एसी बस का संचालन शुरू

KANPUR: कानपुर से बरेली या हल्द्वानी आप बस से जाएंगे तो आपका सफर कूल-कूल होगा। दरअसल, कानपुराइट्स की सुविधा के लिए रोडवेज ने झकरकटी बस अड्डे से बरेली और हल्द्वानी के लिए एसी बस का संचालन शुरू कर दिया है। अभी तक झकरकटी बस अड्डे से इस रूट पर एक भी एसी बस का संचालन नहीं हो रहा था। इसकी वजह से वीआईपी रोडवेज पैसेंजर्स को काफी परेशानी फेस करनी पड़ती थी। सैटरडे से एसी जनरथ बस का डेली एक चक्कर संचालन शुरू किया गया है। जिसका फीडबैक भी काफी अच्छा अाया है।

दोपहर 12 बजे झकरकटी से

कानपुर झकरकटी बस अड्डा के एआरएम राजेश सिंह ने बताया कि झकरकटी बस अड्डे से बरेली और हल्द्वानी चलाई जाने वाली बस रोहेल खंड डिपो की है। जो प्रयागराज से कानपुर-बरेली और हल्द्वानी चलेगी। प्रयागराज से बरेली व हल्द्वानी जाने वाली एसी बस कानपुर झकरकटी बस अड्डे में डेली दोपहर को 12 बजे मिलेगी। कुछ अन्य रूटों में भी एसी बसों का संचालन शुरू करने का प्लान तैयार किया गया है।