कानपुर (ब्यूरो)। अपनी नॉलेज को इनहैैंस करने और प्रोफाइल में एजूकेशनल वैल्यू को बढ़ाने का सबसे आसान तरीका हायर एजुकेशन की ओर कदम बढ़ाना है। प्रोफेशनल या फिर किसी अन्य फैमिली की जिम्मेदारी के चलते अक्सर लोग ऑनलाइन या ओपेन एंड डिस्टेंस लर्निंग में एडमिशन ले लेते हैैं। कोरोना काल के बाद से ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग का क्रेज बढ़ा है। इसके अलावा बीते सालों में ऑनलाइन या डिस्टेंस एजुकेशन देने वाले हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट (एचईआई) की संख्या भी बढ़ी है। ऐसे में एडमिशन सेशन में यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (यूजीसी) ने इन दोनों मीडियम से एजुकेशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए नोटिस जारी किया है। नोटिस में कुछ प्रिकाशंस बरतने को कहा गया है।

यूजीसी की नोटिस
यूजीसी ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि ओपेन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) और ऑनलाइन लर्निंग (ओएल) में आफर किए गए प्रोग्राम्स में एडमिशन से पहले स्टूडेंट्स को प्रिकॉशन बरतनी है। यूजीसी के सेक्रेटरी प्रो। मनीष आर जोशी ने नोटिस के जरिए कहा कि एडमिशन से पहले एचईआई की मान्यता की पुष्टि करनी होगी। यह जानना होगा कि वह एचईआई जिस प्रोग्राम में ऑनलाइन या डिस्टेंस लर्निंग में एडमिशन दे रहा है, उसको एडमिशन लेने वाले सेशन में एडमिशन की मान्यता है या नहीं। इसके अलावा यूजीसी की ओर से किसी तरह की बाध्यता आदि की भी जांच करनी होगी। इसके लिए स्टूडेंट्स को द्धह्लह्लश्चह्य://स्रद्गड्ढ.ह्वद्दष्.ड्डष्.द्बठ्ठ/ पर विजिट करना होगा। यहां पर ओडीएल या ओएल के तहत प्रोग्राम चलाने वाले एचईआई का ब्योरा अवेलेबल है। मान्यता या बाध्यता के बारे में भी इस पोर्टल पर जानकारी मिल जाएगा।

सिटी में दो एचईआई एक्टिव
अगर हम सिटी की बात करें तो उप्र राजर्षि टंडन ओपेन यूनिवर्सिटी प्रयागराज का रीजनल ऑफिस कानपुर मेें है। यहां के कई डिग्री कालेजों में इस यूनिवर्सिटी के स्टडी सेंटर हैैं जहां पर अलग अलग कोर्स ओपेन एंड डिस्टेंस लर्निंग के तहत चलते हैैं। इसके अलावा इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी (इग्नू) भी स्टडी सेंटर के जरिए ओडीएल के कई प्रोग्राम चलाता है।

न्यू सेशन से सीएसजेएमयू भी
न्यू सेशन से सीएसजेएमयू में कैंपस में चलने वाले कई कोर कोर्सेज के ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम्स को शुरू किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैैं। ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम शुरू करने वाली सीएसजेएमयू कानपुर की पहली यूनिवर्सिटी होगी।

क्या है ओडीएल और ओएल
ओडीएल को ओपेन डिस्टेंस लर्निंग कहा जाता है। इसमें स्टडी सेंटर या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के बाद केवल एग्जाम देने के लिए आना होता है। स्टडी रिलेटेड सारा काम आप कहीं से भी कर सकते हैैं। इसके अलावा ओएस को ऑनलाइन लर्निंग कहा जाता है। इसमें एडमिशन लेने के बाद क्लासेज भी ऑनलाइन लगती हैं और एग्जाम भी ऑनलाइन ही होते हैैं। देश में बहुत से रेप्यूटेड हायर इंस्टीट्यूट और यूनिवर्सिटीज ऑनलाइन कोर्स चला रही हैं।