कानपुर (ब्यूरो) मोक्षायतन अंतर्राष्ट्रीय आश्रम तथा सीएसजेएमयू के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किया गया। अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो। विनय कुमार पाठक ने कहा कि योग आध्यात्मिक अभ्यास के रूप में शुरू हुआ, परन्तु अब शारीरिक और मानसिक सशक्तिकरण में अपनी उपयोगिता साबित कर जन-जन में लोकप्रियता हासिल की है।

विजेताओं को किया सम्मानित
इस मौके पर यूनिवर्सिटी द्वारा कराई गई 108 सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता के 46 प्रतिभागियों को, योगासन खेल प्रतियोगिता के 74 प्रतिभागियों को और मासिक योग सत्र के 95 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और विजेताओं को पदक और ट्रॉफी देकर सम्मानित और उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम का संचालन समन्वयक डॉ। राम किशोर ने किया। इस मौके पर प्रति कुलपति प्रो। सुधीर कुमार अवस्थी, आयुर्वेदाचार्य डॉ। वंदना पाठक, कुलसचिव डॉ। अनिल कुमार यादव, प्रो। सुधांशु पांड्या, डॉ। दिग्विजिय शर्मा, डॉ। हरीश शर्मा, डॉ। आशीष कुमार दुबे, प्रो। संजय स्वर्णकार आदि मौजूद रहे।

इन विजेताओं को किया सम्मानित
योगासन खेलकूद प्रतियोगिता में 13 महाविद्यालयों एवं संस्थानों के स्टूडेंट्स ने भाग लिया। जिनमें एसएन सेन कॉलेज से भूमि, यूनिवर्सिटी के शारीरिक शिक्षा विभाग से शुभी, योगेश, विनोद, रवि कुमार और तेजस्वी तथा हेल्थ साइंस से काजल और कंचन ने प्रथम स्थान हासिल किया। हेल्थ साइंसेज से आराधना यादव, डीएवी से मानसी मिश्रा, कमलपारु और विक्रांत सिंह यूआईईटी से आशुतोष शुक्ला, टीचर एजुकेशन से अमरनाथ वर्मा तथा शारीरिक शिक्षा विभाग से बेबी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। यूनिवर्सिटी के शारीरिक शिक्षा विभाग से श्रद्धा कटियार, पीजी कॉलेज से ज्योति सिंह, डीएवी से प्रियंका सेंगर, हेल्थ साइंस से प्रखर सचान तथा डीएवी से रितेश कनौजिया ने तृतीय स्थान हासिल किया।