कानपुर (ब्यूरो) ग्वालटोली थानाक्षेत्र के सिविल लाइंस निवासी बुजुर्ग ने बताया कि हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए 10.50 लाख रुपए में अपना प्लाट बेचा था। उन्होंने यह रुपया क्षेत्र में ही अपने दूसरे घर में मां के पास रख दिया था जिसकी जानकारी उनके अलावा फैमिली मेंबर्स को भी थी। फ्राईडे को जरूरत पडऩे पर जब वह रुपया लेने गए तो वहां से रकम गायब थी। उन्होंने सभी से पूछा तो इन्कार कर दिया। इस पर उन्होंने अपनी नाबालिग भतीजी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने रोते हुए बताया कि इलाके में रहने वाले अमन सोनकर ने उसे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर 10.50 लाख रुपए और मंगलसूत्र हड़प लिया। भतीजी से यह सुनकर बुजुर्ग के होश उड़ गए उन्होंने तुरंत ग्वालटोली थाने पहुंचकर आरोपित के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। एसीपी कर्नलगंज मो। अकमल खान ने बताया कि अमन सोनकर के खिलाफ दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट, रंगदारी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।

By: Inextlive | Updated Date: Sat, 18 Mar 2023 22:55:02 (IST)