कानपुर (ब्यूरो) । यूपी टी-20 लीग में दमदार खेल का प्रदर्शन कर चर्चा में आए खिलाड़ी अब बीसीसीआइ की घरेलू शृंखला सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्राफी में उप्र की टीम में जगह बनाने में जुट गए हैं। कमला क्लब में आयोजित सैयद मुश्ताक अली ट्राफी कैंप में सीनियर टीम के खिलाडिय़ों के साथ भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और लीग से दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी अटल, स्वास्तिक, करन, समीर, नीतीश, अलमास, यश गर्ग, विनीत, अब्दुल, शिवा, मो। शरिम जैसे खिलाड़ी शामिल हुए हैं। जो उप्र की सीनियर टीम के मुख्य कोच सुनील जोशी के मार्गदर्शन में खुद को साबित कर फटाफट प्रारूप में उप्र की टीम से खेलेंगे।
बुधवार को कैंप के पहले दिन मुख्य कोच सुनील जोशी ने नेट््स सत्र में खिलाडिय़ों के प्रदर्शन को परखा। उन्होंने सीनियर खिलाडिय़ों के साथ लीग में उभरकर सामने आए गेंदबाज, बल्लेबाज और आलराउंडर प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को बारी-बारी नेट््स पर उतारा। सात दिनों तक कोच की अगुवाई में खुद को साबित कर खिलाड़ी बीसीसीआइ की घरेलू शृंखला में उप्र को खिताब दिलाने के लिए उतरेंगे।

यूपी टी-20 लीग के बाद घरेलू सत्र में दिखेंगे भुवी
भारतीय टीम में वापसी की राह तलाशने में जुटे भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने यूपी टी-20 लीग में नोएडा सुपर ङ्क्षकग्स की ओर से खेले थे। लीग के मैचों में ङ्क्षस्वग और रफ्तार से नोएडा को सेमीफाइनल तक पहुंचाने वाले भुवी अब घरेलू सत्र में उप्र के गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती प्रदान करेंगे।