कानपुर(ब्यूरो)। सिर्फ हवा हवाई आदेश निर्देश और फाइलों में कैद नियम कानून के चलते तीन घरों की खुशियां दफन हो गईं। बिधनू के पतारा में तेज रफ्तार बाइक हाईवे पर रोड किनारे खड़ी ईट से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी। हादसे में सावन के पहले सोमवार पर गंगा स्नान करने जा रहे बाइकसवार तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों आपस में रिश्तेदार थे। मौत की खबर पहुंचते ही तीनों घरों में कोहराम मच गया। वहीं हाईवे पर सडक़ किनारे गाड़ी नहीं खड़ी करने और उनका चालान के आदेश को लेकर भी सवाल खड़े हो ने लगे हैं। क्योंकि रात को बाइकसवार ट्रैक्टर ट्रॉली को देख नहीं सके और हादसा हो गया।

गगा स्नान के लिए जा रहे थे
सचेंडी के गढ़ी भीमसेन निवासी 30 साल का अभिषेक बिस्कुट फैक्ट्री में काम करता था। पिता पंचम लाल की पहले मृत्यु हो चुकी है। परिवार में मां सोमवती और भाई सुभाष, प्रदीप, विजय और नितेश हैं। परिवार वालों ने बताया कि देर रात उनके पास सचेंडी के सुजानपुर निवासी रिश्तेदार 22 साल के अजय कुमार का फोन आया कि सावन के पहले सोमवार को ड्योढ़ीघाट गंगा स्नान करने चलना है। अजय अभिषेक का रिश्तेदार है और साथ में बिस्कुट फैक्ट्री में काम करता है। परिवार में बहन पूजा और भाई राजेंद्र है। भोर पहर अजय अभिषेक के घर पहुंच गया। दोनों बाइक से निकले और रास्ते से पतारा निवासी 60 साल के किशन लाल को भी ले लिय।

एचपी पेट्रोल पंप के पास
पुलिस के मुताबिक जैसे ही बाइक एचपी पेट्रोल पंप के सामने से निकल रही थी। बारिश की वजह से बाइक चला रहे अजय को ट्राली नहीं दिखाई दी। वह पीछे से तेज स्पीड से ट्राली में घुस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को अजय और किशनलाल मृत हालत में मिले जबकि अभिषेक को अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

किसी ने नहीं माने नियम
हादसे में न तो ट्रैक्टर ट्रॉली वाले ने नियम को पालन किया और न बाइकसवारों ने। पर तीन सवारी और बाइक चलाने वाला अजय हेलमेट नहीं लगाए था। जबकि सडक़ किनारे इस तरह के वाहन खड़े होने पर पूरी तरह से मनाही है, इसके बाद भी ट्रैक्टर ट्राली ईंट से लदी हुई खड़ी थी। एसओ बिधनू ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली ड्राइवर की तलाश की जा रही है।