कानपुर (ब्यूरो) स्टंट के चार वीडियो वायरल हुए तो कमिश्नरेट पुलिस की सोशल मीडिया पर जमकर किरकिरी होनी शुरू हो गई। आनन-फानन में पुलिस ने स्टंट करने वाले राइडर की तलाश की। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पॉवर बाइक का रंग हरा है, इसके बाद भी नवाबगंज पुलिस ने एक युवक को राइडर बताते हुए नार्मल बाइक के साथ पकड़ लिया। उसकी बाइक भी सीज कर दी। बाइक सवार के खिलाफ 151 यानी शांति भंग और विवाद करने की कार्रवाई की गई। जब पुलिस ने ये गुडवर्क सोशल मीडिया पर डाला तो तमाम सवाल उठने लगे। पुलिस ने जिस राइडर को गिरफ्तार किया है उसका नाम तारिक(20) है और वह जाजमऊ का रहने वाला है। सवाल ये है कि वीडियो में साफ साफ जो बाइक और बाइकसवार स्टंट करते हुए दिख रहा है, पुलिस उसे क्यों नहीं पकड़ पाई। खुद की गर्दन बचाने के लिए उसकी जगह दूसरे युवक को क्यों पकड़ लिया।

संकेतक न होने से लगातार हो रहे हादसे
शहर का सबसे बड़ा पिकनिक स्पॉट बन चुके गंगा बैराज पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। अटल घाट तो हादसों का प्वाइंट बन गया है। खतरनाक मोड़ होने के चलते यहां तेज रफ्तार वाहनों को संभलने तक का मौका नहीं मिलता है। आए दिन हो रहे हादसों के बावजूद पीडब्ल्यूडी ने 'खतरनाक मोड़, धीरे चलें या गति सीमा निर्धारितÓ जैसे कोई भी संकेतक नहीं लगाए हैं। संकेतक न लगे होने की वजह से बीते छह माह में करीब आधा दर्जन हादसे हो चुके हैं। वहीं स्टंट करने वाले बाइकर्स ने भी इसी प्वाइंट को अपना अड्डा बना लिया है। जिससे हादसे की संभावना और भी ज्यादा रहती है। अगर यहां संकेतक लग जाए तो इन हादसों को काफी हद तक रोका जा सकता है।

- बैराज पर लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए जिलाधिकारी ने भी वहां पर संकेतक लगवाने के निर्देश दिए थे। जल्द ही विभाग की ओर से अटल घाट के साथ ही उसके आसपास प्रमुख स्थानों पर संकेतक लगवाए जाएंगेे।
- राजेन्द्र त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी

अटल घाट पर अब तक हुए हादसे
- अटल घाट पर 120 की रफ्तार से दौड़ रही रेंज रोवर कार पलटी, एयरबैग खुलने से बाल-बाल बचे सवार
- तेज रफ्तार ऑडी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलटी, कार सवार मामूली रूप से घायल
- संकेतक न लगे होने से अनियंत्रित कार गंगा में गिरी, राहगीरों ने सवार तीन लोगों को मशक्कत त के बाद निकाला
- रेसिंग के दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार एक के बाद एक टकराए, पांच घायल

24 घंटे पुलिस अलर्ट, फिर भी नहीं लगी भनक
गंगा बैराज पुल पर बीच सड़क बाइकसवार स्टंटबाजी कर रहे थे। इससे किसी की जान को भी खतरा हो सकता था। यह शहर का एंट्री प्वाइंट है। यहां पर नॉर्मल दिनों में भी 24 घंटे पुलिस की ड्यूटी रहती है। इसके बाद भी पुलिस को स्टंटबाजी की भनक तक नहीं लगी। वीडियो वायरल होने पर पुलिस एक्टिव हुई। इससे गणतंत्र दिवस पर पुलिस की सक्रियता की पोल खुल गई। जबकि गंगा बैराज पर नवाबगंज थाने की गंगा बैराज चौकी और कोहना थाने की अटलघाट चौकी है। इतना ही नहीं गंगा बैराज पर थाने की पुलिस और ट्रैफिक पुलिस का पिकेट प्वाइंट भी है।

सीमा विवाद में उलझी पुलिस
कानपुर का गंगा बैराज दो थाना क्षेत्रों की सीमा में आता है। इसके चलते कोहना और नवाबगंज थाने की पुलिस कार्रवाई करने की बजाए एक-दूसरे के थाना क्षेत्र का मामला होने की बात कहकर पल्ला झाड़ती रही। पुलिस कमिश्नर ने मामले का संज्ञान लिया तो नवाबगंज पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर एक स्टंटबाज को दबोच लिया।

स्टंटबाज जाएगा जेल, एक का पैर टूटा
इतना सब कुछ होने के बाद भी नवाबगंज थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने बताया कि गाड़ी नंबर के आधार पर एक स्टंटबाज जाजमऊ निवासी तारिक को अरेस्ट कर लिया है। उसकी 185 सीसी की स्पोट्र्स बाइक भी कब्जे में ली गई है। जांच में पता चला कि स्टंटबाजी के दौरान एक युवक का पैर टूट गया है। पुलिस की टीम स्टंटबाजी करने वाले एक-एक युवक की डिटेल जुटा रही है। इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।

बाइक से स्टंट करने वाले युवकों में एक की गिरफ्तारी की गई है। वायरल वीडियो के जरिए दूसरे कई युवकों की तलाश की जा रही है।
बीपी जोगदण्ड, पुलिस कमिश्नर कानपुर कमिश्नरेट