‘जीरो डार्क थर्टी’ ने अमरीका में वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई की है। दूसरे नंबर पर रही ‘ए हॉन्टेड हाउस’ जबकि तीसरा पायदान ‘गैस्स्टर स्कवैड’ को मिला है।

निर्देशक कैथरीन बिगेलो की ‘जीरो डार्क थर्टी’ को पिछले हफ्ते ही ऑस्कर पुरस्कारों की पांच श्रेणियों में नामांकन मिला है जबकि रविवार को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में इस फिल्म के लिए जैसिका चेस्टेन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया।

इससे पहले कैथरीन बिगेलो ने इराक युद्ध से संबंधित 'द हर्ट लॉकर' फिल्म बनाई थी जिसने छह श्रेणियों में ऑस्कर पुरस्कार जीते। हालांकि इस फिल्म को लेकर अमरीका में काफी विवाद हुआ था। आलोचकों का कहना है कि इस फिल्म में पूछताछ के आक्रामक तौर तरीकों को दर्शाया गया है।

हिट रहा वीकेंड

इस बार बिगेलो ने ओसामा बिन लादेन और उन्हें ढूंढने के लिए चलाई गए अभियान को अपनी फिल्म का विषय बनाया है। उन्हें मई 2011 में पाकिस्तान के एबटाबाद शहर में एक विशेष अमरीकी अभियान में मारा गया। इसी पृष्ठभूमि पर बनी ‘जीरो डार्क थर्टी’ को दर्शकों की खूब वाहवाही मिली है।

हॉरर फिल्म 'ए हॉन्टेड हाउस' वीकेंड पर 1.88 करोड़ डॉलर कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर दूसरे स्थान पर रही, जबकि आपराधिक पृष्ठभूमि की फिल्म 'गैंगस्टर स्क्वैड' ने 1.67 करोड़ डॉलर जुटाए और उसे तीसरा स्थान मिला है। इनके अलावा टॉप 10 में रही फिल्मों में जैंगो अनचेन्ड, लेस मिजरेबल्स, लिकॉन और सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक रहीं।

कुछ मिलाकर बीते वीकेंड अमरीकी बॉक्स ऑफिस पर 14.2 करोड़ डॉलर का कारोबार हुआ जो इसी अवधि में एक साल पहले के मुकाबले सात प्रतिशत ज्यादा है।

International News inextlive from World News Desk