- सुबह 10 से शाम 5 बजे तक सर्टिफिकेट बनवाने के लिए नगर निगम मुख्यालय आकर आवेदन कर सकेंगे

-ऑफिस के बाहर रखें जाएंगे हर कैटेगरी के बॉक्स, आवेदन के लिए फॉर्म फिलअप कर बॉक्स में डालना होगा

KANPUR: नगर निगम में ट्यूजडे से बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट का काम शुरू हो जाएगा। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। अजय संखवार के मुताबिक, सुबह 10 से शाम 5 बजे तक सर्टिफिकेट बनवाने के लिए लोग नगर निगम मुख्यालय आकर आवेदन कर सकेंगे। विभाग के बाहर 3 बॉक्स रखे जाएंगे। इसमें एक बर्थ, एक डेथ और एक बॉक्स डुब्लीकेट कॉपी व नामकरण का होगा। आवेदक को फॉर्म फिलकर रिलेटेड बॉक्स में अपना आवेदन डालना होगा।

घर पहुंचेगा बर्थ सर्टिफिकेट

ट्यूजडे से आवेदन करने वालों लोगों को आवेदन के साथ 4 बाई 5 का एक इनवेलप रजिस्टर्ड स्टैम्प सहित देना होगा। जिससे घर पर ही बर्थ सर्टिफिकेट बाई पोस्ट भेज दिया जाएगा। इसके अलावा पुराने आवेदनों के बर्थ सर्टिफिकेट भी घर भेजे जाएंगे। ऐसे 300 बर्थ सर्टिफिकेट तैयार हैं। इनको अप्लीकेंट के एड्रेस पर जोनल स्वच्छता अधिकारी, सफाई व खाद्य निरीक्षक घर पर लेकर पहुंचेंगे। डेथ सर्टिफिकेट लेने के लिए अप्लीकेंट को ऑफिस ही जाना होगा।

------------

ये अहम बातें याद रखिये

बर्थ सर्टिफिकेट

-बर्थ-डेथ सर्टिफिकेट 21 दिन तक फ्री बनता है।

-22वें दिन से 3 महीने तक 2 रुपए फीस व एफिडेविट

-3 महीने से 1 साल तक 5 रुपए फीस और एफिडेविट

-1 साल से अधिक 10 रुपए फीस और एफिडेविट

-फॉर्म नंबर-1 के साथ हॉस्पिटल की डिस्चार्ज स्लिप

-मां की आधार कार्ड की फोटोकॉपी लगानी होगी

डेथ सर्टिफिकेट

-फॉर्म- 4क, फॉर्म नंबर-2, डॉक्टर द्वारा जारी डेथ

-सर्टिफिकेट की मूल कॉपी और दाह संस्कार की कॉपी

-मृतक व रिलेटिव दोनों की आधार की कॉपी व एफिडेविट

-22वें दिन से फीस और एफिडेविट बर्थ सर्टिफिकेट की तरह