कानपुर(ब्यूरो)। कानपुराइट्स के लिए बोट क्लब का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। 12 जून को ट्रायल में 60 से ज्यादा प्लेयर्स वाटर स्पोट्र्स के अलग-अलग इवेंट में अपना हुनर दिखाएंगे। समुद्र तटों पर दिखने वाली रंग-बिरंगी क्याक बोट, कनोए बोट, रोइंग बोट््स समेत ड्रैगन बोट््स पीएसी बैंड की धुन के साथ रोमांचित करेंगी। संडे को कमिश्नर डॉ। राजशेखर ने बोट क्लब का मुआयना कर वहां पर तैयारियों का जायजा लिया।


सुबह शाम होगा आयोजन
बोट क्लब सचिव नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि इवेंट्स का आयोजन सुबह व शाम को दो सत्र में किया जाएगा। इसमें प्रयागराज बोट क्लब और उप्र कयाङ्क्षकग कनोए एसोसिएशन के लगभग 40 खिलाड़ी, रोइंग एंड पुलिस स्पोट््र्स के लगभग 25 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस दौरान वाराणसी के तर्ज पर गंगा आरती व भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा। उप्र कयाङ्क्षकग कनोइंग एसोसिएशन के सचिव डीपी ङ्क्षसह ने बताया कानपुर का बोट क्लब राष्ट्रीय स्तर का है। जिसमें भविष्य में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी।

टूरिस्ट प्लेस को बढ़ावा
अंडर वाटर स्पोट्र्स के विशेषज्ञ सुमित घोष ने कहा कि जल्द ही यहां अंडर वाटर स्पोट््र्स कॉम्पटीशंस कराए जाने की योजना है। ग्रीनपार्क के बाद बोट क्लब प्रशिक्षण का प्रमुख केंद्र बनेगा। कमिश्नर ने ङ्क्षसचाई विभाग के अधिकारियों को बोट क्लब से जलकुंभी हटाए जाने के निर्देश दिए हैं। ताकि 12 जून को होने वाले ट्रायल पूरा हो सके।