उन्नाव (ब्यूरो)। खचाखच भरी सडक़ बिल्डिंग्स के छज्जों पर खड़े लोग। हाथों में मोबाइल फोन और अपने पसंदीदा सुपरस्टार की एक झलक पाने के आतुर कानपुराइट्स। ऐसा ही नजारा था थर्सडे इवनिंग बिरहाना रोड का। बॉलीवुड के सुपरस्टार बाबी देओल ने जैसी स्टेज पर आकर मौजूद लोगों से कहा जपनाम जपनाम इतना सुनते ही लोगों में जोश आ गया और हर ओर से जपनाम की आवाजें आने लगीं। मौका था बिरहाना रोड में कल्याण ज्वैलर्स के शोरूम के उद्घाटन का। रोड पर सजे मंच पर कल्याण ज्वैलर्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर रमेश कल्याणरमन ने बाबी देओल का बुके देकर वेलकम किया। मंच से ही बॉबी ने कहा कि आपके चेहरे पर खुशी देखकर काफी अच्छा लग रहा है। मेहनत करो, सक्सेस जरूर मिलेगी।

हर ज्वेलरी शुद्धता पर खरी
कल्याण ज्वैलर्स ने वेडनसडे को बिरहाना रोड पर अपना मॉडीफाई शोरूम लॉन्च किया। बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल ने शोरूम का इनॉग्रेशन किया। इस दौरान कल्याण ज्वैलर्स के डिफरेंट कलेक्शन से डिजाइन की एक विस्तृत श्रृंखला पेश की गई है। नए शोरूम के बारे में जानकारी देते हुए कल्याण ज्वैलर्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर रमेश कल्याणरमन ने कहा कि कानपुर में हमारे नए और रनोवेटेट शोरूम के लॉन्च के साथ कल्याण ज्वैलर्स की कोशिश है कि एक ऐसा इको सिस्टम विकसित किया जाए जहां कस्टमर्स अपनी तमाम आवश्यकताओं को आसानी से पूरा कर सकें। कंपनी न्यूनतम एक लाख रुपए की खरीद पर आधे खरीद मूल्य के लिए जीरो प्रतिशत मेकिंग चार्ज का एक अनूठा प्रमोशन दे रही है। कल्याण ज्वैलर्स में रिटेल बिक्री वाली हर ज्वेलरी बीआईएस हॉलमार्क वाली है।

नए शोरूम में मिलेंगी यह चीजें
मुहूर्त (वेडिंग ज्वैलरी लाइन), तेजस्वी (पोल्की आभूषण), मुद्रा (हस्तनिर्मित प्राचीन आभूषण), निमाह (मंदिर आभूषण), ग्लो (डांसिंग डायमंड्स), ?िया (सॉलिटेयर जैसे हीरे के आभूषण), अनोखी (अनकट डायमंड्स), अपूर्व (विशेष अवसरों के लिए डायमंड्स), अंतरा (वेडिंग डायमंड्स), हेरा (डेली वियर डायमंड्स), रंग (कीमती पत्थरों के आभूषण) और हाल ही में लॉन्च की गई लीला (रंगीन पत्थर और हीरे के आभूषण) आदि।