कानपुर (ब्यूरो)। लोडर पर कानपुर देहात से सात दिन पहले भाड़ा लादकर निकला ड्राइवर लापता हो गया था। फोन से उसने परिजनों को जानकारी दी थी कि उसको लूट बंधक बना लिया गया है। इस पर परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सातवें दिन बुधवार को लोडर ड्राइवर का शव कालपी कोतवाली क्षेत्र के जोल्हूपुर मदारीपुर मार्ग पर पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को बुलाकर उसकी शिनाख्त कराई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ड्राइवर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।
महाराजपुर में मिला था लोडर
कानपुर देहात के देवराहट थाना क्षेत्र के भलार रसूलपुर गांव निवासी 35 साल का अरूण कुमार लोडर चलाता था। वह 29 फरवरी को लोडर लेकर शिकोहाबाद जा रहा था। तभी उसने फोन पर पत्नी सपना देवी को सूचना दी कि उसका अपहरण कर लिया गया है। दो लोग उसे बंधक बनाए हैं। जानकारी पर पता चला कि उसकी लोडर महाराजपुर के बेनी माधव गेस्ट हाउस के पास खड़ी है। इस पर पत्नी की तहरीर पर महाराजपुर पुलिस ने लूट व अपहरण की धाराओं में रिपोर्ट दर्जकर उसकी तलाश शुरू की थी। बुधवार को उसका शव कालपी कोतवाली क्षेत्र के जोल्हूपुर मदारीपुर रोड़ पर जंगल में मिला। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराकर परिजनों को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंचे छोटे भाई अनीश कुमार ने उसकी शिनाख्त भाई अरूण के रूप में की

। बताया कि वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। वह लोडर चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। उसके चार बच्चे हैं। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। कोतवाली प्रभारी कामता प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच पड़ताल की जा रही है।