कानपुर (ब्यूरो)। सिटी में स्थित टूरिस्ट प्लेसेस की बुकलेट बनाकर टूरिस्ट तक जानकारी पहुंचाई जाएगी। साथ ही हर बार अलग-अलग जगह के स्थल कानपुर दर्शन टूर में शामिल किए जाएंगे। स्मार्ट सिटी के माध्यम से जल्द ही ऑनलाइन टूर बुङ्क्षकग की भी शुरुआत की जाएगी। कमिश्नर अमित गुप्ता ने ये निर्देश दिए। पर्यटन विकास एवं प्रोत्साहन समिति की मीटिंग में कमिश्नर ने स्मार्ट सिटी के प्रतिनिधियों को कानपुर दर्शन की ऑनलाइन बुङ्क्षकग की व्यवस्था जल्द शुरू करने का निर्देश दिया।

सभी मूलभूत सुविधाएं हों
उन्होंने कहा कि टूरिस्ट प्लेसेस पर मूलभूत सुविधाएं ड्रिकिंग वाटर, टायलेट, स्वच्छता पर संबंधित डिपार्टमेंट ध्यान दें। समन्वयक डा। सुधांशु राय ने कहा कि दर्शनीय स्थलों कानपुर जू, जंगल सफारी, ग्रीन पार्क विजिटर गैलरी, बोट क्लब, नानाराव पार्क, वेस्ट टू वंडर पार्क, फूलबाग लाइट एंड साउंड शो, स्पोट््र्स हब, बिठूर, पेशवा स्मारक, जेके मंदिर, इस्कान मंदिर, सुधांशु आश्रम, भीतरगांव निबिया खेड़ा मंदिर, बेहटा बुजुर्ग, अटल घाट, कचहरी गोरा कब्रिस्तान, स्मार्ट सिटी आइसीसीसी केंद्र, आल सोल चर्च, मैस्कर घाट, बिठूर के घाट ब्रह्मावर्त, पत्थर घाट को समय-समय पर शामिल किया जाएगा। कानपुर दर्शन के लिए वाट््सअप नंबर पर टूर बुङ्क्षकग के लिए संपर्क कर सकते हैं। मीटिंग में म्यूनिसिपल कमिश्नर, जू के डायरेक्टर केके ङ्क्षसह, ज्वाइंट कमिश्नर इंडस्ट्री सुनील कुमार आदि थे।