दरअसल ब्राजील के एक सेवानिवृत अफ़सर 'बैटमैन' की वेषभूषा में युवाओं के बीच पहुंचकर उन्हें ड्रग माफिया के खिलाफ़ जागरुक करते हैं और अपराध को फैलने से रोकने की कोशिश में जुटे हैं।

साओ पौलो इलाके की पुलिस ने सड़कों पर होने वाली हिंसा और नशे का शिकार बन रहे युवकों की मदद के लिए बैटमैन के इस किरदार का सहारा लिया है।

काले रंग की पोशाक में लोगों की मदद के लिए कहीं भी पहुंच जाने वाले इस सुपर हीरो को असल ज़िंदगी में साकार किया है 50 वर्षीय सेवानिवृत अफ़सर लुइज़ पिनहीरो।

छवि सुधारने की कोशिश

जहां बैटमैन लोगों से अपनी पहचान छिपाता है वहीं लुइज़ को अपनी पहचान ज़ाहिर होने से कोई गुरेज़ नहीं।

पुलिस के मुताबिक ये कदम आम लोगों के बीच अपराधों को लेकर जागरुकता पैदा करेगा और विभाग को इससे ज़रूर फायदा होगा।

सुरक्षा विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, ''पुलिस अच्छे लोगों और न्याय के लिए काम करती है और क्योंकि बैटमैन का किरदार भी इसी लिए जाना जाता है इसलिए हमने सोचा कि इसके ज़रिए बच्चों में आपराधिक प्रवृत्तियां पैदा होने से रोका जा सकता है.''

इस कदम को पुलिस की छवि सुधारने की एक कोशिश के रुप में भी देखा जा रहा है।

International News inextlive from World News Desk