कानपुर(ब्यूरो)। करोड़ों रूपए खर्च कर बिछाए गए केस्को के अंडरग्र्राउंड पॉवर सप्लाई में बिजली चोरों ने सेंध लगा दी। थाना अनवरगंज क्षेत्र के दलेलपुरवा में डायरेक्ट सी पैनल से केबिल जोडक़र बिजली का कामार्शियल यूज किया जाता मिला। केस्को की विजिलेंस टीम ने दलेलपुरवा में रेड की तो इसका खुलासा हुआ.तीनों बिजली चोरों के खिलाफ विजिलेंस की ओर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

सी पैनल से डायरेक्ट जोड़ी
एनफोर्समेंट टीम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि 89/140 बी रामचन्दी का अखाड़ा दलेलपुरवा में मो.ताज के बेटे का मो.विलाल के कैम्पस में टीम के साथ रेड की गई थी। कामार्शियल कनेक्शन ऑनलाइन डिसकनेक्ट पाया गया। कन्ज्यूमर ने मीटर की सर्विस केबिल के अलावा केस्को के अंडर ग्र्राउंड सी पैनल से डायरेक्ट दो केबिल जोडक़र बिजली चोरी की जाती मिली। चेक करने पर 19 किलोवॉट लोड मिला। उसके खिलाफ मुकदमा मिला। इसी तरह रियास अली के बेटे सलाउद्दीन के खिलाफ भी बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। ये भी सी पैनल से केबिल जोडक़र बिजली चोरी कर रहे थे। जांच में 12 किलोवॉट कामार्शियल लोड मिला। वहीं इसी मोहल्ले में मो। ताज के यहां 13 किलोवॉट कामार्शियल लोड पाया गया।

कटियाबाजी चल रही
वहीं केस्को की विजिलेंस टीम फस्र्ट ने मंगला विहार व चिश्ती नगर में बिजली चोरी पकड़ी। प्रभारी सबइंस्पेक्टर हरिहर सिंह ने बताया कि सनिगवां रोड चिश्ती नगर निवासी मोजा खान बिना कनेक्शन के बिजली का यूज कर रहे थे। पोल से कटिया खींचकर घर तक लाए थे। जांच करने पर लोड 5.633 किलोवॉट लोड पाया गया। वहीं मंगला विहार निवासी जामिन अली के यहां सर्विस केबिल के अलावा पोल से डायरेक्ट कटिया लगी मिली। जांच करने पर लोड 5.323 किलोवॉट लोड मिला।