1100 रुपए कीमत है निर्धारित, 1600 रुपए तक बाजार में बेची जा रही होम आइसोलेशन किट

- आधी दुकानों से गुम हो गई होम आइसोलेशन किट। मेडिकल स्टोरों पर मारामारी

- दुकानों पर लगे होम आइसोलेशन किट उपलब्ध न होने के पंफलेट

kanpur : कानपुर में तेजी से कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है। बड़ी संख्या में लोग होम आइसोलशन में है। ऐसे लोगों के लिए प्रशासन की ओर से होम आइसोलेशन किट के रेट डिसाइड किए गए हैं। बावजूद इसके उखड़ती सांसों से खेल जारी है। ज्यादा मुनाफा कमाने की लालच में सिटी के कई मेडिकल स्टोर संचालक नियमों की अनदेखी कर वसूली कर रहे हैं। मेडिकल स्टोर पर होम आइसोलेशन की किट रखना और उसका प्रचार प्रसार करने के लिए पंफलेट लगाना कंपलसरी है। जिला प्रशासन ने होम आइसोलेशन किट 1100 रुपए में अवेलेबल करने के लिए कहा है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने मेडिकल स्टोरों पर होम आइसोलेशन किट की अवलेबिलिटी और रेट की जांच की। इसमें पता लगा कि शहर के कुछ मेडिकल स्टोरों को छोड़ दिया जाए तो ज्यादातर मेडिकल स्टोरों पर ओवरचार्जिग की जा रही है.हैलट के सामने कई दुकानों पर किट मौजूद न होने की बात भी सामने आई।

स्थान : रेल बाजार

संत मेडिकल स्टोर

(यहां आदेश के बाद भी पंफलेट लगे नहीं मिले)

रिपोर्टर : होम आइसोलेशन किट चाहिए।

दुकानदार : किट खत्म हो गई, कल लेना।

रिपोर्टर : भाई दूर से आए हैं, इंतजाम कर दो।

दुकानदार : दूसरी दुकान से लानी पड़ेगी, थोड़ी महंगी है।

रिपोर्टर : कितने की मिलेगी ?

दुकानदार : 1800 रुपए की एक, उसमें सारा सामान होगा कंपनी का।

रिपोर्टर : भाई दाम ज्यादा हैं, कल ही ले जाऊंगा।

स्थान : हैलट के सामने

पूजा मेडिकल स्टोर

(यहां पंफलेट लगे हैं कि किट उपलब्ध है)

रिपोर्टर : होम आइसोलेशन किट चाहिए।

दुकानदार : है नहीं

रिपोर्टर : पंफलेट तो लगा है।

दुकानदार : खत्म हो गई है, कल ले लीजिएगा।

रिपोर्टर : देख लीजिए कुछ ज्यादा रुपए ले लीजिएगा

दुकानदार : भाई जब है ही नहीं तो रुपए की बात ही नहीं उठती।

स्थान : हैलट के सामने

मां की महिमा सर्जिकल हाउस

(यहां पंफलेट लगे हैं कि किट उपलब्ध है)

रिपोर्टर : होम आइसोलेशन किट चाहिए।

दुकानदार : शाम को ले लीजिएगा, खत्म हो गई है।

रिपोर्टर : पंफलेट पर तो लिखा है कि मिलती है।

दुकानदार : कुछ देर पहले ही खत्म हुई है।

रिपोर्टर : कितने की मिलेगी?

दुकानदार : जब शाम को लेने आइएगा तो बता देंगे।

स्थान : हैलट के सामने

नवीन मेडिकल स्टोर

(यहां पंफलेट लगे हैं कि किट उपलब्ध है)

रिपोर्टर : होम आइसोलेशन िकट चाहिए।

दुकानदार : दूसरे से इशारा करके किट मंगाते हैं।

रिपोर्टर : इसके अंदर क्या-क्या है?

दुकानदार : सारा सामान है, 25 मॉस्क और ग्लब्स समेत दवाइयां और पाउच।

रिपोर्टर : भइया कितने रुपए का है?

दुकानदार : 1100 रुपए का मिलेगा।

रिपोर्टर : कुछ कम रुपए ले लीजिए।

दुकानदार : भाई इससे कम में नहीं मिलेगा।

रिपोर्टर : कुछ रुपए कम हैं, शाम तक तो मिल जाएगा।

दुकानदार : जब मर्जी हो, तब ले जाना

स्थान : मधुराज हॉस्पिटल के बगल में

मां शक्ति एजेंसीज

(यहां पंफलेट लगे हैं कि किट उपलब्ध है)

रिपोर्टर : होम आइसोलेशन किट चाहिए।

दुकानदार : 1100 रुपए की मिलेगी।

रिपोर्टर : किट में क्या-क्या है?

दुकानदार : जो सामान जरूरी है, वह सारा सामान मिलेगा।

रिपोर्टर : क्या शाम तक मिल जाएगी?

दुकानदार : जब मन हो तब ले जाइए

स्टाक निल बता हो रही कालाबाजारी

शहर के लगभग आधा दर्जन मेडिकल स्टोर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम को ऐसे मिले। जिनमें बाहर होम आइसोलेशन किट उपलब्ध होने का पंफलेट तो लगा मिला, लेकिन किट नहीं मिली। साउथ सिटी के कई मेडिकल स्टोरों पर इस किट पर ओवरचार्ज लेकर देर शाम या सैटर डे सुबह किट देने के लिए कहा गया।

क्या होता है आइसोलेशन किट में?

दि फुटकर दवा व्यापार मंडल के महामंत्री प्रवीन बाजपेई ने बताया कि होम आइसोलेशन किट की कीमत 1100 रुपए है। इसमें

- पल्स ऑक्सीमीटर

- एजिथ्रोमाइसिन

- विटानिम सी टेबलेट

- पैरासिटामॉल टेबलेट

- जिंक टेबलेट (जिंकोविट)

- विटामिन डी-3 का सैचेट

- डिस्पोजेबल मास्क

- यूज एंड थ्रो ग्लब्

बॉक्स

कोरोना कुं ड में गिरे लोगों को अवलेबल कर रहे फ्री सिलेंडर

कोरोना काल में ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी जोरों पर है। उखड़ती सांसों के साथ मुनाफाखोरी का दौर है। हॉस्पिटल, एंबुलेंस यहां तक कि लोग अपने घरों और कार में भी ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर चल रहे हैं। लिहाजा ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी पड़ गई है। लोग तीन गुने दाम पर इन सिलेंडरों को मजबूरी में खरीद रहे हैं। इसी भीड़ में एक संजय मेहरोत्रा हैं। जिनका मधुराज के पड़ोस में मां शक्ति एजेंसीज के नाम से मेडिकल स्टोर है। इस दुकान पर हर जरूरतमंद को बिना पैसे ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। संजय ने बताया कि वे रिफिलिंग के रुपए भी नहीं ले रहे हैं। बल्कि लोगों की सुविधा के लिए काम कर रहे हैं।